Wivsuae
Under 19 World Cup 2022 : UAE ने किया उलटफेर, वेस्टइंडीज को 82 रन से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
अयान अफजल खान की 93 रनों की पारी की बदौलत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने यहां क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज को 82 रनों से हरा दिया। संयुक्त अरब अमीरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक खराब शुरुआत की। वेस्ट इंडीज के गेंदबाज शिव शंकर ने शीर्ष बल्लेबाजों के तीन विकेट झटके। जिसमें स्मिथ (5), कप्तान अलिशन सराफु (0) और पुनया मेहरा (1) का विकेट शामिल है। वहीं, बल्लेबाज अफजल खान और बावा की शानदार पारी की बदौलत टीम एक निर्धारित स्कोर तक पहुंच पाया। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाते हुए 93 और 51 रन की पारी खेली।
गेंदबाज नाथन एडवार्ड और कप्तान मैथ्यू ने 2-2 विकेट झटके। नाथन ने सलामी बल्लेबाज अर्ययांश शर्मा (13) और बावा का विकेट शामिल है। वहीं, मैथ्यू ने अफ्जल खान और रोनाक का विकेट (16) झटका। यूएई की टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 224 रन बनाए।
Related Cricket News on Wivsuae
Cricket Special Today
-
- 06 Dec 2025 08:57
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 23 hours ago