Yasir rasheed
गन गेंदबाज़ों की Factory बन जाएगा इंडिया, 17 साल का कश्मीरी खिलाड़ी भी रफ्तार से मचा रहा है तबाही; देखें VIDEO
बीते समय में ऐसे कई वीडियो सामने आए जिसमें कश्मीर के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते दिखे। अब इस लिस्ट में एक ओर नाम शामिल हो चुका है। सोशल मीडिया पर यासिर रशीद नाम के एक 17 वर्षीय गेंदबाज़ का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है जिसमें यारिस अपनी रफ्तार से विपक्षी बल्लेबाज़ों पर कहर बनकर बरसते नज़र आ रहे हैं। यह वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि जल्द ही इंडिया को उमरान की तरह ही एक ओर गन गेंदबाज़ मिल सकता है।
वायरल वीडियो को पत्रकार मोहसिन कमल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में 17 वर्षीय यासिर यॉर्कर, बाउंसर, और अपनी लहराती गेंदों के दम पर जलवा बिखरते देखे जा सकते हैं। बल्लेबाज़ों के लिए यासिर एक पहेली के जैसे लग रहे हैं। इस वीडियो के साथ पत्रकार ने लिखा, 'मिलिए अनंतनाग, कश्मीर के 17 वर्षीय तेज गेंदबाज यासिर रशीद से, जो इस छोटी उम्र में काफी होनहार हैं। वह मामूली साधनों वाले परिवार से ताल्लुक रखता है और अगर उसका ध्यान रखा जाए तो वह आने वाले वर्षों में एक शीर्ष गेंदबाज के रूप में उभर सकता है! पहले ही U-19 स्तर पर जम्मू कश्मीर के लिए खेल चुका है।
Related Cricket News on Yasir rasheed
Cricket Special Today
-
- 06 Dec 2025 08:57
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18