Zahid fazal
शुभमन गिल अगर 80* पर बदकिस्मत थे तो उस बल्लेबाज का क्या जो 98 पर रिटायर हर्ट हुआ,फिर कभी शतक नहीं बनाया
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल न्यूजीलैंड के विरुद्ध- 65 गेंद पर 79* रन बना चुके थे शुभमन गिल और तब क्रैंप्स की शिकायत पर ग्राउंड के बाहर चले गए और स्कोर कार्ड में दर्ज हुआ- रिटायर हर्ट। गिल नॉट आउट थे और लौटे पर तब तक इतना समय ही नहीं था कि अपना 100 पूरा कर पाते। शुभमन गिल गेंद को अच्छी तरह से टाइम कर रहे थे और टूर्नामेंट में अपने पहले 100 की तरफ बढ़ रहे थे- आख़िरी स्कोर रहा 66 गेंद में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 80* का। अगर उन्हें 80* पर बदकिस्मत कह रहे हैं तो ज़रा उस बल्लेबाज के बारे में सोचिए जो 98* पर था और क्रैंप्स के कारण आगे न खेल पाया- सिर्फ एक स्ट्रोक से अपना 100 बना सकता था। उससे तो वह भी हुआ।
ये बल्लेबाज हैं पाकिस्तान के एक जाहिद फजल और सबसे ख़ास बात ये है कि वर्ल्ड कप के संदर्भ में उन्हें पाकिस्तान का सबसे बदकिस्मत खिलाड़ी कहते हैं- वर्ल्ड कप विजेता टीम का खिलाड़ी होने के बावजूद उनके नाम का कहीं जिक्र नहीं होता। यहां जिस मैच की बात हो रही है वह 1991 का है और वहां भी एक और ऐसा प्रदर्शन हुआ जिसने फजल के 98* को पीछे धकेल दिया। इसीलिए उस वनडे को 18 साल के आकिब जावेद की हैट्रिक के लिए याद किया जाता है- न कि फजल के भारत के विरुद्ध 98* के लिए। और बदकिस्मती ये कि अपने वनडे करियर में आगे जो 12 मैच खेले उनमें कभी भी 100 के करीब नहीं पहुंचे। अगर उस 100 को बना लेते तो पता नहीं, उनका करियर रिकॉर्ड क्या होता? वनडे में 98* ही उनका सबसे बड़ा स्कोर रह गया।
Related Cricket News on Zahid fazal
Cricket Special Today
-
- 06 Dec 2025 08:57
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18