Zak foulkes tom blundell
Advertisement
IPL खेल रहे 9 खिलाड़ियों के बाद न्यूजीलैंड के 2 और खिलाड़ी पाकिस्तान T20I सीरीज से बाहर, टीम में 2 नए खिलाड़ियों को मौका
By
Saurabh Sharma
April 12, 2024 • 10:44 AM View: 9240
Pakistan vs New Zealand T20I: ओपनिंग बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen) और तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटनरेशऩल मैच की सीरीज से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। पाकिस्तान दौरे से पहले ट्रेनिंग के दौरान एलन की पीठ में और मिल्ने की टखने में चोट आई है। पाकिस्तान दौरे से बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की चिंता बढ़ गई है कि दोनों टी-20 वर्ल्ड कप के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं।
इन दोनों के रिप्लेसमेंट के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल और अनकैप्ड ऑलराउंडर जैक फॉल्क्स को टीम में शामिल किया गया है। टॉम ब्रूस पर विचार किया गया था, लेकिन पारिवारिक कारणों से और लंकाशायर के साथ अपने काउंटी क्रिकेट खेलने के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
Advertisement
Related Cricket News on Zak foulkes tom blundell
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement