Pakistan vs New Zealand T20I: ओपनिंग बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen) और तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटनरेशऩल मैच की सीरीज से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। पाकिस्तान दौरे से पहले ट्रेनिंग के दौरान एलन की पीठ में और मिल्ने की टखने में चोट आई है। पाकिस्तान दौरे से बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की चिंता बढ़ गई है कि दोनों टी-20 वर्ल्ड कप के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं।
इन दोनों के रिप्लेसमेंट के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल और अनकैप्ड ऑलराउंडर जैक फॉल्क्स को टीम में शामिल किया गया है। टॉम ब्रूस पर विचार किया गया था, लेकिन पारिवारिक कारणों से और लंकाशायर के साथ अपने काउंटी क्रिकेट खेलने के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
बता दें कि न्यूजीलैंड के कई स्टार खिलाड़ी आईपीएल या अन्य कारणों के चलते इस सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर और केन विलियमसन आईपीएल में अलग-अलग टीम का हिस्सा हैं। वहीं विल यंग (नॉटिंघमशायर के लिए खेलने के चलते), टॉम लैथम (दूसरे बच्चे के जन्म), टिम साउदी और कॉलिन मुनरो चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
Squad News | Finn Allen (back injury) and Adam Milne (ankle injury) have been ruled out of the BLACKCAPS T20 Series against Pakistan. Wicketkeeper batsman Tom Blundell and all-rounder Zak Foulkes have been called into the squad as replacements. #PAKvNZ https://t.co/Rk1RyuSkpn
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 11, 2024