10 जुलाई, नई दिल्ली (CRICETNMORE)। अभी काफी वक्त तक भले ही भारत के वनडे और टी- 20 टीम के कप्तान धोनी क्रिकेट से दूर रहेगें लेकिन धोनी क्रिकेट प्रेमी के बीच इतने लोकप्रिय हैं कि क्रिकेट फैन्स धोनी से जुड़ी हर एक खबर को पढ़ेने और जानने के लिए उत्सुक रहत हैं। अभी हाल ही में धोनी ने अपना 35वां जन्मदिवस मनाया है और क्रिकेट प्रेमी ये बात की दुआ कर रहे हैं कि धोनी साल 2018 का वर्ल्ड कप जरूर खेले। एम एस धोनी दुनिया के सबसे सफलतम कप्तान के तौर पर खुद को स्थापित कर चुके हैं और साथ ही भारत को 28 साल बाद वर्ल्ड कप दिला कर धोनी ने तो कमाल ही कर दिया था। धोनी ने इसके अलावा साल 2007 का वर्ल्ड टी- 20 का भी खिताब भारत को दिला कर नया इतिहास लिखा था।
इतने सारे रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले धोनी भविष्य में भी कई ऐसे रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले हैं जो किसी ने कभी सोचा भी नहीं था। आईए हम आपको बताते हैं 5 ऐसे बड़े किर्तीमान जो धोनी भविष्य में तोड़ने वाले हैं।
# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट खेले वाले खिलाड़ी: 23 दिसंबर 2004 को भारतीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले धोनी ने कप्तान के तौर पर अबतक 324 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। धोनी ने खाते में इस वक्त 60 टेस्ट मैच के अलावा 70 टी- 20 और 194 वनडे शामिल है। धोनी से ज्यादा कप्तान के तौर पर सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड इस वक्त सिर्फ पूर्व कंगारु कप्तान रिकी पोटिंग के नाम है। पोटिंग के नाम 324 इंटरनेशनल मैच में कप्तानी करने का गौरव प्राप्त है। ऐसे में धोनी ऑस्ट्रेलियन पूर्व दिग्गज के बराबरी पर पहुंच गए हैं। आने वाले समय में न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में केवल 1 वनडे कप्तान के तौर पर खेलते ही धोनी क्रिकेट के इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ी बन जाएगें। धोनी के ऐसा करते ही ना सिर्फ ये भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे बड़ी बात होगी बल्कि धोनी एक नया इतिहास लिख देंगे। आपको बता दें कि धोनी और पोटिंग के अलावा कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का गौरव न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग के नाम है, फ्लेमिंग ने अपने करियर के दौरान कप्तान के तौर पर 303 इंटरनेशनल मैच खेले थे। टीम इंडिया का 68 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड, बांग्लादेश भी है आगे