26 अगस्त, अमेरिका (CRICKETNMORE) । भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी- 20 सीरीज की शुरुआत 27 अगस्त से होने वाली है। ऐसे में क्रिकेट फैन्स के अलावा क्रिकेट पंडित भी इस टी- 20 क्रिकेट का इंतजार बड़ी बेसर्बी से कर रहे हैं। दिल थामकर इंतजार किजिए: धोनी, कोहली समेत रोहित शर्मा टी- 20 में तो़ड़ने वाले हैं ऐतिहासिक रिकॉर्ड
टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के पस्त करने के बाद भारत की टीम अमेरिका पहुंच गई है और कल टी- 20 का पहला मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया में कप्तान धोनी एक बार फिर अपने कमाल की कप्तानी से क्रिकेट फैन्स को चकित करने की कोशिश करेंगे। तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम अपने टी- 20 रिकॉर्ड को बनाए रखना चाहेगी। ब्रेकिंग न्यूज: फाइटर युवराज सिंह की वापसी होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में क्योंकि..
अब जब टी- 20 सीरीज शुरु होने में काफी कम समय का वक्त बचा है तो विख्यात पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चौपड़ा ने भारत की संभावीत टीम की घोषणा की है। चौपड़ा ने अपने ट्वीटर पर भारत की टीम की घोषणा की है। उन्होने 2 टीम अपने मूताबिक तैयार की है जो पहले टी – 20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेल सकती है। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज