ऐरॉन फिंच ने की ग्रेग चैपल के रिकॉर्ड की बराबरी
20 जनवरी, कैनवबरा (CRICKETNMORE)। 20 जनवरी, कैनवबरा (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज ऐरॉन फिंच ने आज कमाल करते हुए ऑस्ट्रेलिया के तरफ से सबसे तेजी से 2000 वनडे रन बनानें वाले लिस्ट में ग्रेग चैपल के सात तीसरे नंबर पर पहुंच
20 जनवरी, कैनवबरा (CRICKETNMORE)। 20 जनवरी, कैनवबरा (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज ऐरॉन फिंच ने आज कमाल करते हुए ऑस्ट्रेलिया के तरफ से सबसे तेजी से 2000 वनडे रन बनानें वाले लिस्ट में ग्रेग चैपल के सात तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। ऐरॉन फिंच इस मुकाम पर वनडे की 54 पारियों में पहुंचे तो वहीं ग्रेग चैपल ने भी 54 पारियां खेलकर इस आंकडे को छुआ था। फिंच के अलावा जिन्होंने सबसे तेजी से 2000 रन वनडे करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए पूरा किया था वो डेविड बून थे जिन्होंने 52 वनडे पारियां खेलकर इस कारनामें क पूरा किया था। इसके बाद दूसरे नंबर पर मैथ्यू हेडन हैं जिन्होंने 53 वनडे पारियां खेलकर 2000 रन अपने करियर में पूरे किए थे।
स्कोर कार्ड : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे
Trending
वैसे, इस लिस्ट में पहले नंबर पर विराजमान हैं साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला जिन्होंने 2000 रन अपने वनडे करियर में सबसे तेजी से केवल 40 पारियां खेल कर पूरी करी थी जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। भारत के तरफ से इस मामले में गब्बर यानि शिखर धवन भाग्यशाली रहे हैं उन्होंने 48 वनडे परियां खेलकर 2000 वनडे रन पूरे किए थे।