शफीकउल्लाह शफाक ()
9 जुलाई, काबुल (CRICKETNMORE) अफगानिस्तान क्रिकेट के विकेटकीपर बल्लेबाज शफीकउल्लाह शफाक ने एक लोकल टी- 20 टूर्नामेंट में धमाल मचाते हुए दोहरा शतक जमा दिया। शफीकउल्लाह शफाक ने केवल 71 गेंद पर 214 रन की धमाकेदार पारी खेली। जल्द ही यह बड़ा दिग्गज लेगा संन्यास
अफगानिस्तान में खेले गए लोकल क्रिकेट टूर्नामेट में शफीकउल्लाह शफाक खाटीज क्रिकेट एकेडमी के लिए खेल रहे थे। अपनी धमाकेदार पारी में शफीकउल्लाह शफाक ने 21 छक्के और 16 चौके जमाकर धमाव मचा दिया। जल्द ही यह बड़ा दिग्गज लेगा संन्यास
शफीकउल्लाह शफाक ने ऐसा अनोखा धमाल लोकल टीम काबुल स्टार क्रिकेट क्लब के खिलाफ किया। शफीकउल्लाह शफाक की धमाकेदार पारी के कारण खाटीज क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 351 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जल्द ही यह बड़ा दिग्गज लेगा संन्यास