Advertisement
Advertisement
Advertisement

टी- 20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के इस क्रिकेटर ने जमा दिया दोहरा शतक BREAKING

9 जुलाई, काबुल (CRICKETNMORE) अफगानिस्तान क्रिकेट के विकेटकीपर बल्लेबाज शफीकउल्लाह शफाक ने एक लोकल टी- 20 टूर्नामेंट में धमाल मचाते हुए दोहरा शतक जमा दिया। शफीकउल्लाह शफाक ने केवल 71 गेंद पर 214 रन की धमाकेदार पारी खेली।  जल्द ही

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 09, 2017 • 18:35 PM
शफीकउल्लाह शफाक
शफीकउल्लाह शफाक ()
Advertisement

9 जुलाई, काबुल (CRICKETNMORE) अफगानिस्तान क्रिकेट के विकेटकीपर बल्लेबाज शफीकउल्लाह शफाक ने एक लोकल टी- 20 टूर्नामेंट में धमाल मचाते हुए दोहरा शतक जमा दिया। शफीकउल्लाह शफाक ने केवल 71 गेंद पर 214 रन की धमाकेदार पारी खेली।  जल्द ही यह बड़ा दिग्गज लेगा संन्यास

अफगानिस्तान में खेले गए लोकल क्रिकेट टूर्नामेट में शफीकउल्लाह शफाक खाटीज क्रिकेट एकेडमी के लिए खेल रहे थे। अपनी धमाकेदार पारी में शफीकउल्लाह शफाक ने 21 छक्के और 16 चौके जमाकर धमाव मचा दिया। जल्द ही यह बड़ा दिग्गज लेगा संन्यास

Trending


शफीकउल्लाह शफाक ने ऐसा अनोखा धमाल लोकल टीम काबुल स्टार क्रिकेट क्लब के खिलाफ किया। शफीकउल्लाह शफाक की धमाकेदार पारी के कारण खाटीज क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 351 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जल्द ही यह बड़ा दिग्गज लेगा संन्यास

शफीकउल्लाह शफाक  के अलावा वहीदउल्लाह शफाक ने 31 गेंद पर 81 रन की पारी खेली जिसके बदौलत खटीज की टीम इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
खटीज के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी काबुल स्टार क्रिकेट क्लब की टीम केवल 107 रन पर ही ऑल आउट हो गई। 

आफको बता दें कि शफीकउल्लाह शफाक अफगानिस्तान टीम के लिए खेल चुके हैं। शफीकउल्लाह शफाक ने साल 2014 टी- 20 वर्ल्ड कप में हांगकांग टीम के तरफ से केवल 24 गेंद पर अर्धशतक भी जमा चुके हैं। अपने करियर में शफीकउल्लाह शफाक ने अबतक 20 वनडे मैच में 383 रन तो वहीं टी- 20 इंटरनेशनल में अबतक 35 मैच में 392 रन बनाए हैं। 

जल्द ही यह बड़ा दिग्गज लेगा संन्यास


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS