25 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। एंटीगुआ टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी औऱ 92 रन से मात देकर भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। भारत की यह वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज की खिलाफ सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। इससे पहले भारत कभी भी वेस्टइंडीज में पारी के अंतर से कोई टेस्ट नही जीत पाया था। ये भी पढ़ें: कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज में कुल 5 टेस्ट मैच जीते थे। इससे पहले उसने वेस्टइंडीज में सबसे बड़ी जीत मार्च 1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन में दर्ज की थी जब भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया था। ये भी पढ़ें: अश्विन ने बनाया टेस्ट क्रिकेट में अनोखा रिकॉर्ड, बने सबसे बड़े गेंदबाज
टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को सबसे बड़ी जीत मुंबई में नवंबर 2013 में मिली थी। सचिन तेंदुलकर के विदाई वाले उस मुकाबले में भारत ने पारी और 126 रनों से वेस्टइंडीज को मात दी थी।