Jasprit Bumrah Availability: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टी20 सीरीज के बीच जसप्रीत बुमराह का अचानक टीम से बाहर होना चर्चा का विषय बन गया है। धर्मशाला टी20 में उनकी गैरमौजूदगी ने फैंस को हैरान किया। अब बुमराह की अचानकर घर वापसी पर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, साथ ही अगले मैच में उनकी उपलब्धता को लेकर भी अहम संकेत मिले हैं।
भारत के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में नहीं खेल पाए। धर्मशाला में खेले गए इस मैच से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान बताया कि बुमराह व्यक्तिगत कारणों से इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
बीसीसीआई ने भी आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा था कि जसप्रीत बुमराह निजी कारणों के चलते घर लौट गए हैं और फिलहाल इस मैच में नहीं खेलेंगे। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया था कि बाकी मुकाबलों के लिए उनकी उपलब्धता पर बाद में जानकारी दी जाएगी।