आईपीएल 2026 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। IPL के सीईओ ने फ्रेंचाइज़ियों को बताया है कि लीग की शुरुआत 26 मार्च से हो सकती है और फाइनल 31 मई तक खेला जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक ऑक्शन से ठीक पहले इस टाइमलाइन की पुष्टि की गई है।
IPL 2026 को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। क्रिकबज की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन प्रीमियर लीग का 19वां सीजन 26 मार्च से 31 मई 2026 तक खेला जा सकता है। IPL के सीईओ हेमंग अमीन ने यह टाइमलाइन अबू धाबी में हुई फ्रेंचाइज़ी ओनर्स की मीटिंग के दौरान साझा की, जो सोमवार (15 दिसंबर) को IPL 2026 मिनी ऑक्शन से ठीक पहले आयोजित हुई।
According to Cricbuzz, IPL 2026 will begin on 26th March, with the final scheduled for 31st May pic.twitter.com/NH7TSCkad mdash; CRICKETNMORE cricketnmore) December 15, 2025
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि टूर्नामेंट का पहला मुकाबला किस वेन्यू पर खेला जाएगा। आमतौर पर IPL का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन के होम ग्राउंड पर होता है, लेकिन बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। ऐसे में BCCI किसी दूसरे मैदान पर भी पहला मैच कराने पर विचार कर सकता है।