पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने सोमवार, 15 दिसंबर को ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) की तरफ से खेलते हुए अपना BBL डेब्यू किया जो कि उनके लिए किसी बुरे सपने की तरह साबित हुआ। दरअसल, इस मुकाबले में उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ 2.4 ओवर में 43 रन लुटाए। इसी बीच मैदान पर अंपायर ने शाहीन के खिलाफ सख्त फैसला भी लिया और उन्हें बॉलिंग से ही हटा दिया।
दरअसल, ये घटना मेलबर्न रेनेगेड्स की इनिंग के 18वें ओवर में देखने को मिली। यहां शाहीन अफरीदी ब्रिस्बेन हीट के लिए अपने कोटे का तीसरा ओवर करने आए थे जिसकी पांचवीं गेंद पर उन्होंने एक्स्ट्रा एफर्ट देने की कोशिश में एक नो बॉल डिलीवर कर दिया। गौरतलब है कि ये एक वेस्ट हाईट नो बॉल था, जो कि बल्लेबाज़ों को गंभीर रूप से चोटिल कर सकता था।
इतना ही नहीं, इससे पहले भी उन्होंने अपने इसी ओवर में एक वेस्ट हाईट नो बॉल फेंका था। यही वज़ह है अंपायर ने शाहीन के खिलाफ सख्त फैसला लिया और उन्हें गेंदबाज़ी से हटने को कहा। इस तरह शाहीन ने अपने BBL डेब्यू में पूरी दुनिया के सामने अपनी भयंकर बेइज्जती करवाई और बॉलिंग अटैक से भी हट गए। आप इस पूरी घटना का वीडियो नीचे देख सकते हो।