Advertisement

टीम इंडिया के नए हैड कोच बने अनिल कुंबले

धर्मशाला, 23 जून।  भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए लंबे समय से चली ऊहापोह की स्थिति गुरुवार को खत्म हो गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले को टीम का मुख्य कोच बनाया

Advertisement
टीम इंडिया के नए हैड कोच बने अनिल कुंबले
टीम इंडिया के नए हैड कोच बने अनिल कुंबले ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 23, 2016 • 06:26 PM

धर्मशाला, 23 जून।  भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए लंबे समय से चली ऊहापोह की स्थिति गुरुवार को खत्म हो गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले को टीम का मुख्य कोच बनाया है। धर्मशाला में बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने इस बात की घोषणा की। कुंबले अगले एक साल तक भारतीय टीम के कोच रहेंगे। बोर्ड ने हालांकि टीम के बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच के नामों की घोषणा नहीं की है। ठाकुर ने बताया कि इन पदों की घोषणा कुछ समय बाद की जाएगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 23, 2016 • 06:26 PM

कुंबले जुलाई में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे। वेस्टइंडीज में भारत को चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। 

Trending

कोच का फैसला सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने ठाकुर और बोर्ड के सचिव अजय शिर्के के साथ यहां जारी कॉनक्लेव में बैठक के बाद लिया। । ये भी पढ़ें : कुंबले की साहसी बॉलिंग

2015 में जिम्बाब्वे के डंकन फ्लेचर के जाने के बाद राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच का पद पिछले एक साल से खाली पड़ा था। इस दौरान रवि शास्त्री को भारत में खेले गए टी-20 विश्व कप तक टीम का निदेशक बनाया गया था। अनिल कुंबले की ऐसी खास परफॉर्मेस जिसके लिए कुंबले हमेशा याद किए जाते हैं

भारतीय टीम के कोच पद के लिए बीसीसीआई ने विज्ञापन जारी किया था। जिसके बाद बोर्ड को इस पद के लिए 57 आवेदन मिले थे, जिनमें से 21 लोगों को चयनित कर किया गया था। इस सूची को सीएसी को सौंपा गया था, जिसने मंगलवार को उम्मीदवारों के साक्षात्कार कर चुनिंदा उम्मीद्वारों की सूची बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को सौंपी थी। 

 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement