धर्मशाला, 23 जून। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए लंबे समय से चली ऊहापोह की स्थिति गुरुवार को खत्म हो गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले को टीम का मुख्य कोच बनाया है। धर्मशाला में बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने इस बात की घोषणा की। कुंबले अगले एक साल तक भारतीय टीम के कोच रहेंगे। बोर्ड ने हालांकि टीम के बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच के नामों की घोषणा नहीं की है। ठाकुर ने बताया कि इन पदों की घोषणा कुछ समय बाद की जाएगी।
कुंबले जुलाई में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे। वेस्टइंडीज में भारत को चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है।
कोच का फैसला सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने ठाकुर और बोर्ड के सचिव अजय शिर्के के साथ यहां जारी कॉनक्लेव में बैठक के बाद लिया। । ये भी पढ़ें : कुंबले की साहसी बॉलिंग