19 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में भारत की टीम इंग्लैंड पर बढ़त बनानें में सफल रही तो इसके पीछे अश्विन का हाथ रहा है। अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी से कमाल किया और 58 रन बनाए तो वहीं गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। एक बार फिर शेन वार्न और सचिन तेंदुलकर होगें आमने- सामने, क्रिकेट फैन्स के लिए आई खुशखबरी
अश्विन की बल्लेबाजी से इंग्लैंड गेंदबाज पस्त हो गए थे तो इस साल अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी से कमाल तो किया ही है लेकिन अपनी बल्लेबाजी से भी कमाल किया है। 63 साल बाद जयंत यादव ने टेस्ट क्रिकेट के इस हैरत भरे रिकॉर्ड की करी बराबरी
खासकर टेस्ट क्रिकेट में भारत में टेस्ट क्रिकेट की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए अश्विन का रिकॉर्ड साल 2016 में असाधारण है। इस साल भारत की पहली पारी में अश्विन ने 7 पारी खेली है। 7 पारी को मिलाकर अश्विन ने 428 रन बनाए हैं। VIDEO: अश्विन ने डकेट और जो रूट को अपनी घूमती गेंद पर फंसा कर इस तरह से भेजा पवेलियन..