मैक्सवेल ने ली श्रीलंका की क्लास, बना डाला टी- 20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड ()
6 सितंबर, पालेकेले (CRICKETNMORE)। पालेकेले टी-20 में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। लेकिन श्रीलंका के यह फैसला बिल्कुल ही गलत साबित हुआ जब ग्लेन मैक्सवेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और टी- 20 में शतक जमा दिया। मैक्सवेल शतक जमाकर अपने टी- 20 करियर का पहला शतक भी लगाया।
मैक्सवेल के शतक लगाते ही ऑस्ट्रेलिया के ऐसे तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी- 20 में शतक जमाए हैं। BREAKING: ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों ने भारत के इन महान खिलाड़ियों का किया अपमान
मैक्सवेल से पहले एरोन फिंस ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2013 में शतक जमाया था तो वहीं शेन वॉटसन ने भारत के खिलाफ साल 2016 में शतक जड़ने में कामयाब हुए थे। OMG: कोहली के बारे में ऑस्ट्रेलियन कप्तान ने निकाली भड़ास, कहा कभी नहीं बन सकता महान खिला़ड़ी