Advertisement

मैक्सवेल ने ली श्रीलंका की क्लास, बना डाला टी- 20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

6 सितंबर, पालेकेले (CRICKETNMORE)। पालेकेले टी-20 में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। लेकिन श्रीलंका के यह फैसला बिल्कुल ही गलत साबित हुआ जब ग्लेन मैक्सवेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और टी- 20 में शतक जमा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 06, 2016 • 21:02 PM
मैक्सवेल ने ली श्रीलंका की क्लास, बना डाला टी- 20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
मैक्सवेल ने ली श्रीलंका की क्लास, बना डाला टी- 20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड ()
Advertisement

6 सितंबर, पालेकेले (CRICKETNMORE)। पालेकेले टी-20 में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। लेकिन श्रीलंका के यह फैसला बिल्कुल ही गलत साबित हुआ जब ग्लेन मैक्सवेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और टी- 20 में शतक जमा दिया। मैक्सवेल शतक जमाकर अपने टी- 20 करियर का पहला शतक भी लगाया।

मैक्सवेल के शतक लगाते ही ऑस्ट्रेलिया के ऐसे तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी- 20 में शतक जमाए हैं। BREAKING: ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों ने भारत के इन महान खिलाड़ियों का किया अपमान

Trending


मैक्सवेल से पहले एरोन फिंस ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2013 में शतक जमाया था तो वहीं शेन वॉटसन ने भारत के खिलाफ साल 2016 में शतक जड़ने में कामयाब हुए थे। OMG: कोहली के बारे में ऑस्ट्रेलियन कप्तान ने निकाली भड़ास, कहा कभी नहीं बन सकता महान खिला़ड़ी

इसके अलावा मैक्सवेल ने टी- 20 में पहली बार ओपनिंग बल्लेबाजी की और सबसे ज्यादा रन बनानें का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। मैक्सवेल से पहले टी- 20 में पहली बार ओपनिंग के तौर पर मैदान पर उतरने के बाद सर्वोच्च रन बनानें का रिकॉर्ड डेमियन मार्टिन के नाम था। मार्टिन ने 96 रन की पारी पहली बार ओपनिंग करते हुए टी- 20 में जमाए थे। क्रिकेट फैन्स को निराश करने वाली खबर..कोहली नहीं खेल पाएगें यह टूर्नामेंट

आजके मैच में मैक्सवेल ने केवल 65 गेंद पर 145 रन का स्कोर बनाया है । इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के तरफ से टी- 20 में सबसे ज्यादा नीजि स्कोर बनानें वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले एरोन फिंच के नाम 156 रन का स्कोर दर्ज था। Breaking News: युवराज सिंह ने रिटायरमेंट के समय का किया एलान

मैक्सवेल की धमाकेदार पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3 विकेट पर 263 रन बनाए हैं। मैक्सवेल के अलावा उस्मान ख़्वाजा ने 36 रन बनाए और साथ ही ट्रेविस हेड ने 18 गेंद पर 45 रन बनाए। सचिन ने नहीं इस दिग्गज खिलाड़ी को युवराज मानते हैं अपना गुरु

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 263 रन बनाकर टी- 20 में सर्वाधिक टीम स्कोर बनानें का रिकॉर्ड़ बना लिया है। हालांकि आईपीएल 2013 में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने 263/5 का स्कोर बनाया था। Photos: ये हैं क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग

टी- 20 में इससे पहले श्रीलंका की टीम ने साल 2007 में 260 रन का स्कोर केन्या के खिलाफ खेलते हुए बनाया था। श्रीलंका को जीत के लिए 264 रन की जरूरत है।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS