Advertisement

इस साल बांग्लादेश दौरे पर जा सकता है आस्ट्रेलिया

ढाका, 6 जनवरी | क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने इसी वर्ष आस्ट्रेलियाई टीम के बांग्लादेश दौरे पर जाने की संभावना व्यक्त की है। सदरलैंड के अनुसार, अगर सुरक्षा संबंधित नए मुद्दे खड़े नहीं होते हैं, तो

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 06, 2017 • 00:07 AM
इस साल बांग्लादेश दौरे पर जा सकता है आस्ट्रेलिया
इस साल बांग्लादेश दौरे पर जा सकता है आस्ट्रेलिया ()
Advertisement

ढाका, 6 जनवरी | क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने इसी वर्ष आस्ट्रेलियाई टीम के बांग्लादेश दौरे पर जाने की संभावना व्यक्त की है। सदरलैंड के अनुसार, अगर सुरक्षा संबंधित नए मुद्दे खड़े नहीं होते हैं, तो आस्ट्रेलिया दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए इसी वर्ष बांग्लादेश का दौरा कर सकती है।

कप्तानी छोड़ने से पहले धोनी ने इन युवा खिलाड़ियों के साथ करी थी ये खास बातें..

स्टीव स्मिथ की टीम 2015 में बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली थी, लेकिन ढाका में सुरक्षा चिंताओं के कारण यह दौरा अंतिम पलों में रद्द हो गया था। इन्ही सुरक्षा चिताओं का हवाला देते हुए आस्ट्रेलिया ने पिछले साल बांग्लादेश में अंडर-19 विश्व कप में भी हिस्सा नहीं लिया था।

वेबसाइट 'बीडीन्यूज 24 डॉट कॉम' ने सीए की वेबसाइट पर जारी सदरलैंड बयान के हवाले से लिखा है कि बांग्लादेश दौरे की संभावनाएं इस साल काफी प्रबल हैं। सदरलैंड ने कहा, "इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे के दौरान हमने टीम के लिए उच्च स्तर पर किए गए सुरक्षा इंतजाम देखे। इससे हमें खुद की सुरक्षा के लिए भी आश्वासन मिला है।"

Trending


OMG: विराट कोहली बने तीनों फॉरमैट के कप्तान, धोनी को मिला टीम में ये अहम रोल..

इंग्लैंड का बांग्लादेश में एक माह का दौरा बिना किसी रुकावट और परेशानियों के पूरा हुआ। इसके तहत क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इस दौरे के दौरान अपने सुरक्षा प्रमुख सीन कारौल को स्थितियों के निरीक्षण के लिए बांग्लादेश भेजा था। सदरलैंड ने यह भी कहा कि बांग्लादेश में खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए अभी तारीख तय नहीं हुई हैं। आस्ट्रेलिया ने 2006 के बाद से बांग्लादेश में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। धोनी के बाद इस महान दिग्गज ने भी दिया इस्तीफा


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS