पाकिस्तानी टीम में आया नया विराट कोहली, दिग्गज ने माना इसमें हैं कोहली जैसा बननें की क्षमता
1 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)।पाकिस्तानी क्रिकेट टीम कोच मिकी आर्थर ने उनके मध्यक्रम के बल्लेबाज बाबर आजम को पाकिस्तान का विराट कोहली कहा है। मिकी आर्थर ने कहा कि बाबर आजम में मुझे कोहली की छवी दिखाई पड़ती है। BREAKING:
1 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)।पाकिस्तानी क्रिकेट टीम कोच मिकी आर्थर ने उनके मध्यक्रम के बल्लेबाज बाबर आजम को पाकिस्तान का विराट कोहली कहा है। मिकी आर्थर ने कहा कि बाबर आजम में मुझे कोहली की छवी दिखाई पड़ती है।
BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से एक और दिग्गज भारतीय खिलाड़ी बाहर
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन टेस्ट में बाबर ने नाबाद 90 रन की शादार पारी खेली थी । इस पारी को देखकर पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर इतने प्रभावित हुए कि बाबर को पाकिस्तान का विराट कोहली कह दिया। सचिन तेंदुलकर के नाम एक और खिताब, इस बार किया क्रिकेट के बाहर ये बड़ा कारनामा
आर्थर ने अपने बयान में कहा कि ये कहना जल्दबाजी है लेकिन मुझे पूरा यकिन है कि बाबर अपने काबिलियत का इस्तमाल कर क्रिकेट में काफी दूर जाएगा। इस समय वो बिल्कुल कोहली की उम्र का है । युवराज ने की शादी तो वहीं दूसरी ओर इस खिलाड़ी ने तोड़ दिया युवी का 6 गेंद पर 6 छक्के का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि बाबर आजम ने अबतक18 वनडे मैच खेलकर 886 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 52.11 का रहा है तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में बाबर के नाम 3 टेस्ट मैच में 232 रन दर्ज हैं। युवराज सिंह की शादी में अनुष्का और कोहली: PHOTOS
Trending
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi