Image for इंग्लैंड श्रृंखला में डीआरएस को बीसीसीआई की मंजूरी ()
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी सीरीज में निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है।
कोहली और स्मिथ के बीच होगा घमासान, सीरीज के कार्यक्रम का हुआ एलान
बीसीसीआई इस सीरीज में इस प्रणाली में किए गए सुधारों का आकलन करेगी। बीसीसीआई के बयान के अनुसार, बोर्ड इस प्रणाली को सीरीज में इसकी पूर्ण क्षमता के साथ इस्तेमाल करेगा।
बीसीसीआई ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और हॉकआई अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस प्रणाली में किए गए सुधारों के मूल्यांकन के बाद इसके इस्तेमाल की अनुमति दी है।