Advertisement
Advertisement
Advertisement

दूसरे दिन का खेल खत्म,ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 4 विकेट पर 221 रन

ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर 52 ओवरों में 4 विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीवन स्मिथ 65 रन बनाकर

Advertisement
Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 01:17 PM

ब्रिस्बेन/नई दिल्ली, 18 दिसंबर (CRICKETNMORE) । ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर 52 ओवरों में 4 विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीवन स्मिथ 65 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि उनका साथ देने आए मिशेल मार्श 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। दूसरे दिन का खेल निर्धारित समय से 9 ओवर पहले खराब रोशनी के कारण रोका गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 01:17 PM

लाइव स्कोर : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

Trending

दूसरे दिन का खेल खत्म होने से थोड़ी देर पहले ही ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा। शॉन मार्श 32 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार बनें। ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट भी उमेश ने लिया। उन्होंने 55 रन बनाकार खेल रहे क्रिस रोजर्स को ऑउट किया। रोजर्स, शॉन मार्श के अलावा शेन वाटसन 25 और ओपनर डेविड वार्नर 29 रन बनाकर ऑउट हुए। भारत की ओर से उमेश यादव को तीन और आर. अश्विन को एक विकेट मिला।

इससे पहले सुबह के सत्र में अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज जोस हाजेलवुड (68-5) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत की पहली पारी 408 रनों पर समेट दी। भारत का अंतिम विकेट गिरने के साथ भोजनकाल की घोषणा हुई। मैच के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के अहम विकेट हासिल करने वाले हाजेलवुड ने दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे (81), कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (33) और रविचंद्रन अश्विन (35) के विकेट लिए। हाजेलवुड ने धोनी और अश्विन के बीच सातवें विकेट के लिए हुई साझेदारी को 57 रनों तक सीमित किया।

अश्विन ने 41 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए। अश्विन का विकेट 385 के कुल योग पर गिरा। इसके बाद 394 के कुल योग पर हाजेलवुड ने धोनी को भी चलता कर दिया। धोनी ने 53 गेंदों पर चार चौके लगाए। उमेश यादव (9) और वरुण एरॉन (1) कुछ खास नहीं कर सके।

इस तरह भारतीय टीम कल के अपने स्कोर में 96 रन जोड़कर पवेलियन लौट गई। भारत ने इस दौरान छह विकेट गंवाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से हाजेलवुड के अलावा नेथन लॉयन ने तीन विकेट लिए जबकि मिशेल मार्श और शेन वॉटसन को एक-एक सफलता मिली।

गौरलतब है कि भारत को इस मैदान पर जीत का खाता खोलना है। भारत ने इस मैदान पर अब तक पांच मैच खेले हैं लेकिन उसे एक में भी जीत नहीं मिली है। अंतिम बार दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर दिसंबर 2003 में सामना हुआ था, जो बराबरी पर छूटा था। खास बात यह है कि इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया 1988 के बाद से अब तक नहीं हारा है। फिलहाल चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे है। उसने एडिलेड में भारत को 48 रनों से हराया था।

टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):

भारत : मुरली विजय , शिखर धवन , चेतेश्वर पुजारा , विराट कोहली , अजिंक्या रहाने , रोहित शर्मा , एम एस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर) , आर अश्विन , वरुण एरोन , इशांत शर्मा , उमेश यादव

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर , क्रिस रोजर्स , शेन वॉटसन , शॉन मार्श , स्टीव स्मिथ (कप्तान) , मिचेल मार्श , ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर) , मिचेल जॉनसन , मिचेल स्टार्क , जोश हेज़लवूड , नैथन लॉयन

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

 

Advertisement

TAGS
Advertisement