Advertisement

संन्यास के बारे में मिस्बाह उल हक जल्द लेगें फैसला

सिडनी, 7 जनवरी | आस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला 0-3 से गंवाने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने संन्यास लेने पर कोई हड़बड़ी व्यक्त नहीं की है। मिस्बाह ने सिडनी में

Advertisement
संन्यास की घोषणा मिस्बाह उल हक जल्द लेगें फैसला
संन्यास की घोषणा मिस्बाह उल हक जल्द लेगें फैसला ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 07, 2017 • 11:57 PM

सिडनी, 7 जनवरी | आस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला 0-3 से गंवाने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने संन्यास लेने पर कोई हड़बड़ी व्यक्त नहीं की है। मिस्बाह ने सिडनी में हुए तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद शनिवार को कहा कि संन्यास के बारे में सोचने के लिए उनके पास अभी काफी समय है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 07, 2017 • 11:57 PM

धोनी के कप्तानी से इस्तीफा देने पर राहुल द्रविड़ का इमोशनल मैसेज

तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 220 रनों से हराया और श्रृंखला 3-0 से अपने नाम की। पूरी श्रृंखला के दौरान मिस्बाह का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार से तो वह इतने निराश हो गए थे कि वह तीसरे टेस्ट मैच से पहले ही संन्यास पर विचार करने लगे थे।

Trending

आगे जानिए कब लेगें मिस्बाह उल हक संन्यास

 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मिस्बाह के हवाले से लिखा है, "भविष्य के बारे में सोचने के लिए अभी मेरे पास काफी समय है। हम पाकिस्तान वापस जाएंगे। इस दौरान आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रंखला भी है और उसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) है। इसलिए मुझे क्या करना है इस बारे में सोचने के लिए मेरे पास काफी समय है।" 2015-16 में इंग्लैंड के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में हुई श्रृंखला में मिली हार के बाद भी मिस्बाह ने संन्यास का मन बना लिया था, लेकिन पीसीबी के कहने पर उन्होंने कप्तानी जारी रखी।

धोनी को नए कप्तान कोहली ने टीम में दिया ये अहम रोल: VIDEO

मिस्बाह ने कहा, "क्रिकेट में आत्मविश्वास अहम रोल अदा करता है। अगर आप रन बना रहे होते हैं और आपको अच्छी शुरुआत मिलती है। यहा आपके लिए अच्छा होता है। जब आप नई जगह आते हो तो कुछ चीजें बहुत जरूरी होती हैं। ऐसा यहां नहीं हुआ।" उन्होंने कहा, "न्यूजीलैंड में भी रन नहीं बने थे। मेरा मानना है कि इस कारण आत्मविश्वास में आई कमी यहां भी रही और इसका प्रभाव पड़ा। जब आप दवाब में होते हो तो आप गलतियां करते हो।"

युवराज सिंह की वापसी पर सौरव गांगुली का बड़ा खुलासा

Advertisement

TAGS
Advertisement