संन्यास की घोषणा मिस्बाह उल हक जल्द लेगें फैसला ()
सिडनी, 7 जनवरी | आस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला 0-3 से गंवाने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने संन्यास लेने पर कोई हड़बड़ी व्यक्त नहीं की है। मिस्बाह ने सिडनी में हुए तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद शनिवार को कहा कि संन्यास के बारे में सोचने के लिए उनके पास अभी काफी समय है।
धोनी के कप्तानी से इस्तीफा देने पर राहुल द्रविड़ का इमोशनल मैसेज
तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 220 रनों से हराया और श्रृंखला 3-0 से अपने नाम की। पूरी श्रृंखला के दौरान मिस्बाह का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार से तो वह इतने निराश हो गए थे कि वह तीसरे टेस्ट मैच से पहले ही संन्यास पर विचार करने लगे थे।
आगे जानिए कब लेगें मिस्बाह उल हक संन्यास