77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री से सम्मानित करने की घोषणा की गई। प्रवीण कुमार ने इस सम्मान के लिए सरकार का आभार जताया है और इसे अपने वर्षों की कड़ी मेहनत का फल बताया है।
आईएएनएस से विशेष बातचीत में प्रवीण कुमार ने कहा, "मैं खुश हूं और बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। मेरे परिवार के लोग, दोस्त और कोच काफी खुश हैं। यह सम्मान मुझे भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने को प्रेरित करेगा। इस सम्मान के लिए सरकार का धन्यवाद करना चाहता हूं।"
उन्होंने कहा, "सरकार की तरफ से मुझे सूचना पहले ही मिल गई थी, लेकिन मुझसे कहा गया था कि इसे सार्वजनिक न करें। इसकी सार्वजनिक घोषणा शाम को की जानी थी। सरकार द्वारा सार्वजनिक जानकारी दिए जाने से पूर्व मैंने अपने परिवार के लोगों और कोच को बताया था। सभी बेहद खुश थे। मुझे ढाई साल पहले इस सम्मान की उम्मीद थी, लेकिन आखिरकार अब इसे पाकर काफी अच्छा लग रहा है। मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच और परिवार को देना चाहूंगा।"