VIDEO: युवराज सिंह ने क्रिस जॉर्डन का किया स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के जैसा हश्र ()
2 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। तीसरे टी- 20 में भारत ने इंग्लैंड को 75 रन से हराकर रिकॉर्ड जीत दर्ज की। भारत की टीम ने पहली बार इंग्लैंड को टी- 20 सीरीज में पराजित किया है। कल हुए मैच में भारत की त्रिमुर्ती यानि धोनी, युवराज और रैना ने कमाल की पारी खेली।
लेकिन जिस युवराज सिंह ने अपनी छोटी लेकिन अहम पारी में क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। VIDEO: जब युवी बने शाहरूख और चहल बने काजोल, जरूर देखें
युवराज सिंह ने केवल 10 गेंद पर 27 रन की धमाकेदार पारी खेली। अपनी शानदार पारी में युवराज सिंह ने 3 छक्के और 1 चौका जमाने में सफल रहे। युवराज सिंह ने एक समय इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन की लगातार 4 गेंद पर 6, 6, 4 और 6 रन लगाकर जॉर्डन की हालत बिल्कुल वैसा ही कर दिया जैसा साल 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉड की ओवर में किया था।