OMG: मैच के दौरान इस मैच रैफरी ने किया ऐसा कि आईसीसी से करनी पड़ी शिकायत
22 अक्टूबर, सिडनी (CRICKETNMORE) । पिछले महिने खेले गए ऑस्टेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच में मैच रैफरी रहे क्रिस ब्रार्ड बुरी तरह से फंस गए हैं। झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया
22 अक्टूबर, सिडनी (CRICKETNMORE) । पिछले महिने खेले गए ऑस्टेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच में मैच रैफरी रहे क्रिस ब्रार्ड बुरी तरह से फंस गए हैं।
झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
हुआ यू कि पहले वनडे के दौरान मैच रैफरी क्रिस ब्रार्ड अपने लैपटॉप पर क्रिकेट के बजाय गोल्फ के मैच देख रहे थे। उन्होंने इसकी फोटो अपने ट्वीटर पर पोस्ट की थी।
Trending
इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी शिकायत आईसीसी से कर दी है। 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को
आपको बता दें कि मैच रैफरी की नियुक्ति आईसीसी करती है और मैच के दौरान मैच रैफरी का काम काफी अहम होता है। मैच में रैफरी को हर एक बात की निगरानी रखनी पड़ती है।
लेकिन पहले वनडे में क्रिस ब्रार्ड के द्वारा किए गए इस एक्ट ने क्रिकेट को शर्मसार कर दिया है और अपने काम को गंभीरता से नहीं लेने का दोषी पाया गया है।
BREAKING: तीसरे वनडे से भी बाहर हुआ दिग्गज खिलाड़ी, इस खिलाड़ी ने ले ली जगह
गौरतलब है कि इस मैच के दौरान एरोन फिंच कैच आउट हुए थे लेकिन कैच लेने के दौरान साफ पता चल रहा था कि गेंद जमीन को छू गई है। अंपायरों ने इस फैसले को थर्ड अंपायर के पास भेजा था लेकिन थर्ड अंपायर ने आउट दे दिया था।
युनूस खान ने तोड़ा सचिन-द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड, कोई बल्लेबाज नहीं कर पाएगा ऐसा
Cricket? What cricket? #bbcrydercup pic.twitter.com/cOh56EsbHE
— Chris Broad (@ChrisBroad3) September 30, 2016