इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद होगा महाफैसला: टेस्ट में कोहली और रूट में कौन ()
3 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 9 नवंबर से भारत और इग्लैंड के बीच राजकोट में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें इसके लिए कमर कस रही है। लेकिन इस सीरीज में क्रिकेट फैन्स के बीच जिस बात को लेकर ज्यादा जिज्ञासा है वो है कोहली और जो रूट के बीच के मुकाबले को लेकर।
झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
टेस्ट क्रिकेट में दोनों बल्लेबाज 48 – 48 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। 48 टेस्ट मैच में अभी इस वक्त जो रूट ने कोहली से ज्यादा रन बनाए हैं।
कोहली ने 48 टेस्ट मैच में 82 पारियों में 45.56 की औसत के साथ 3554 रन बनाए हैं। अबतक कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 13 शतक और 12 दफा पचास के आंकड़े को पार कर चुके हैं।