नवंबर 01, नई दिल्ली (CNMSPORTS): भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला क्रिकेटर युवराज सिंह बुधवार को चंडीगढ़ में अपनी गर्लफ्रेंड हेजल कीच से शादी के बंधन में बंध गए। उनकी शादी में कई बड़े दिग्गजों के आने की खबर थी, लेकिन पूरे समारोह में परिवार के लोगों के अलावा कहीं कोई नजर नहीं आए।
VIDEO: पार्थिव पटेल से बल्लेबाजी के दौरान हुई ऐसी गलती कि कोच कुंबले से हंसे बिना नहीं रहा गया
हालांकि क्रिकेट और बॉलीवुड से कई हस्तियों ने युवी की शादी में शिरकत जरूर की। यहां तक कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलर भी युवराज सिंह की शादी में नहीं शामिल हो पाएं। अब चाहे वजह जो भी हो मगर क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में सचिन तेंदुलकर का न आना कई सवालों को जन्म दे सकता है। वैसे आपको बता दें कि सचिन और युवराज बेहद ही करीब माने जाते हैं। उम्मीद की जा रही है कि युवी के रिसेप्सन में सचिन तेंदुलकर जरूर आएगें।
IN PICS: युवराज सिंह की संगीत और मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे टीम समेत विराट कोहली, जरूर देखें
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर पिछले ही साल हरभजन सिंह की गुरूद्वारे में हुई शादी में अपनी वाइफ अंजली के साथ शामिल हुए थे। इस बार सचिन के अलावा न तो पीएम पहुंचे और न ही कोई बड़ा क्रिकेटर। युवी की शादी में उनके सबसे करीबी मित्र हरभजन सिंह भी नहीं पहुंचे जो कि हाल ही में इंडिया लौटे हैं।