Advertisement
Advertisement
Advertisement

6 माह के बाद क्रिकेट में वापसी करेगा दुनिया का महान गेंदबाज, क्रिकेट फैन्स निराश

जोहांसबर्ग, 13 नवंबर | साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन की कंधे की सर्जरी सफल रही है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने रविवार को यह जानकारी दी। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए

Advertisement
स्टेन का ऑपरेशन सफल, 6 माह तक रहेंगे मैदान से दूर
स्टेन का ऑपरेशन सफल, 6 माह तक रहेंगे मैदान से दूर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 13, 2016 • 08:57 PM

जोहांसबर्ग, 13 नवंबर | साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन की कंधे की सर्जरी सफल रही है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने रविवार को यह जानकारी दी। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए उन्हें कंधे में चोट लगी, जिसके कारण उन्हें श्रृंखला से बाहर होना पड़ा। सर्जरी के बाद वह छह माह तक रिहेबिलिटेशन पर रहेंगे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 13, 2016 • 08:57 PM

गौतम गंभीर रचने वाले हैं इतिहास, क्योंकि अपनी बल्लेबाजी में किया है ऐसा "गंभीर" बदलाव

स्टेन को उसी कंधे में चोट लगी थी, जिसमें पिछले सत्र में चोट लगी थी। पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भोजनकाल से 42 मिनट पहले उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। उनकी चोट का स्कैन कराया जिससे उनके कंधे में फ्रैक्चर का पता चला। सीएसए की प्रेस विज्ञप्ति में टीम के मैनेजर डॉक्टर मोहम्मद मूसाजी के हवाले से कहा गया कि स्टेन घाव के पूरी तरह से भरने के बाद रिहेबिलिटेशन कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।  राजकोट टेस्ट मैच में अश्विन शर्मनाक कारनामा, किया ये अनचाहा कारनामा

मोहम्मद ने कहा, "स्टेन की गुरुवार को कंधे की सर्जरी सफल रूप से पूरी हुई। उनके दाएं कंधे में हुए फ्रैक्चर को स्क्रू से ठीक किया गया है। उन्हें गेंदबाजी शुरू करने से पहले छह माह तक रिहेबिलिटेशन पर रहना होगा। इस बात को सुनिश्चित करना जरूरी है कि वह गेंदबाजी शुरू करने से पहले पूरी तरह से पीड़ा मुक्त हो जाएं।" BREAKING: भारतीय टीम के चयनकर्ता का बयान, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement