Advertisement

घरेलू मैचों से जीत की लय बरकरार रखेगी दिल्ली- गैरी कर्स्टन

दिल्ली डेयरडेविल्स को लगातार मिली दो जीत से उत्साहित कोच गैरी कर्स्टन का मानना है कि टीम कल से फिरोजशाह कोटला पर होने वाले अगले चार घरेलू मैचों से जीत की लय बरकरार रखेगी।

Advertisement
Gary Kirsten
Gary Kirsten ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 19, 2015 • 03:24 PM

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (CRICKETNMORE) । दिल्ली डेयरडेविल्स को लगातार मिली दो जीत से उत्साहित कोच गैरी कर्स्टन का मानना है कि टीम कल से फिरोजशाह कोटला पर होने वाले अगले चार घरेलू मैचों से जीत की लय बरकरार रखेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 19, 2015 • 03:24 PM

जरूर पढ़े⇒कोलकाता के खिलाफ जीत की हैट्रिक बनाने के इरादे से उतरेगी दिल्ली

Trending

टीम के पांचवें मैच से पहले कर्स्टन ने कहा ,‘‘जीतने के बाद अच्छा लगता है और हमारे लिये जीत की आदत डालना जरूरी है। उस लिहाज से मैं खुश हूं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि लय हासिल करना अहम था और अब उसे बरकरार रखना जरूरी है। हमें आत्मविश्वास से भरे दो छोटे इंजेक्शन मिले हैं। हमें इस फॉर्म को बरकरार रखते हुए आत्मविश्वास बनाये रखना है ।’’

शुरूआत में दो करीबी मैच गंवाने के बाद जेपी डुमिनी की अगुवाई वाली टीम ने दो जीत दर्ज की। पहले उसने किंग्स इलेवन पंजाब को हराया और कल सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी। कर्स्टन ने दबाव के बावजूद बेहतर प्रदर्शन के लिये टीम की तारीफ की।

उन्होंने कहा ,‘‘ जिस तरह से दबाव में खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया है, उससे मैं बहुत खुश हूं। हमने चार कठिन मैच खेले और उनमें से दो में जीत दर्ज की। फिलहाल हम सही ढर्रे पर जा रहे हैं और हमें सही टीम संयोजन मिल गया है।’’ कर्स्टन ने कहा ,‘‘ इस तरह के रोमांचक मैच अच्छे होते हैं । हमें इसकी आदत हो गई है । यह अच्छी बात है कि हम दो में जीत दर्ज करने में कामयाब रहे ।’’

उन्होंने युवा बल्लेबाजों मयंक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर की तारीफ की । उन्होंने कहा ,‘‘ हमने हमेशा युवाओं की हौसला अफजाई की है और अच्छी बात है कि उन्होंने योगदान दिया ।’’

रिकॉर्ड 16 करोड़ रूपये में खरीदे गए टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह ने पंजाब के खिलाफ 54 रन बनाये थे। विश्व कप 2011 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज उस चैम्पियन भारतीय टीम के सदस्य थे जिसके कोच कर्स्टन थे। कर्स्टन ने कहा ,‘‘वह शानदार खिलाड़ी है । हमें पता है कि वह अच्छा प्रदर्शन करने में माहिर है और करना चाहता है । इससे ज्यादा क्या चाहिये ।’’

कप्तान डुमिनी ने पिछली दो जीत पर खुशी जताते हुए कहा ,‘‘ हमने कुछ गलतियां की लेकिन फिर संभल गए । टूर्नामेंट की शुरूआत में सही संयोजन तलाशना जरूरी था और अब हमें वह मिल गया है । अब हमें पता है कि कौन किस स्थिति में बेहतर प्रदर्शन करेगा ।
एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement