रविवार को पद्म पुरस्कारों की आधिकारिक घोषणा के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर मज़ेदार कन्फ्यूज़न देखने को मिला। दरअसल, पद्म पुरस्कार के लिए “प्रवीण कुमार” नाम सामने आते ही कई लोगों ने ये मान लिया कि ये सम्मान पूर्व भारतीय क्रिकेटर को दिया गया है। हालांकि, बाद में साफ हुआ कि ये प्रतिष्ठित सम्मान एक पैरा-एथलीट को मिला है, न कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ को मिला है।
ये कन्फ्यूजन तब शुरू हुआ जब पद्म पुरस्कार विजेताओं की सूची में उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले प्रवीण कुमार का नाम शामिल था। नाम सामने आते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई। कई यूज़र्स ने बिना पूरी जानकारी पढ़े सीधे पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार को टैग करना शुरू कर दिया और उन्हें पद्म पुरस्कार मिलने की शुभकामनाएं देने लगे।
मामला यहीं नहीं रुका। कुछ लोगों ने सीधे पूर्व क्रिकेटर को फोन कर के भी उन्हें इस सम्मान की जानकारी दी। खुद इस घोषणा से पूरी तरह अनजान प्रवीण कुमार इन कॉल्स और मैसेजेस से हैरान रह गए। कथित तौर पर उन्होंने जवाब में कहा, “क्या? मुझे तो इसकी कोई जानकारी नहीं है।”