गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए तीसरे टी-20I मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने ऐसा तूफान मचाया, जिसने न सिर्फ़ भारत को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई, बल्कि क्रिकेट फैंस को भी रोमांच से भर दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए इस युवा ओपनर ने महज़ 14 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर दिया और 20 गेंदों में 68 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस इनिंग ने भारत की जीत को औपचारिकता में बदल दिया।
हालांकि, इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद अभिषेक शर्मा को अपने मेंटर और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज युवराज सिंह से हल्के-फुल्के मज़ाक का सामना करना पड़ा। युवराज ने मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए मज़ेदार अंदाज़ में कहा कि अभिषेक भले ही बेहतरीन फॉर्म में हों, लेकिन उनका 12 गेंदों में अर्धशतक का ऐतिहासिक रिकॉर्ड अब भी सुरक्षित है।
युवराज सिंह के नाम 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया गया वो अविस्मरणीय रिकॉर्ड दर्ज है, जब उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया था। उसी मैच में उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाकर क्रिकेट इतिहास के सबसे यादगार लम्हों में से एक रचा था। आज भी ये रिकॉर्ड किसी भारतीय या आईसीसी फुल-मेंबर देश के खिलाड़ी द्वारा नहीं तोड़ा जा सका है।