Advertisement

हार के बाद भी कप्तान धोनी ने किया इनका बचाव

रांची, 27 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने न्यूजीलैंड के हाथों चौथे एकदिवसीय में मिली हार के बाद कहा कि अनुभवहीन मध्यक्रम को लय में लौटने के लिए अभी अनुभव की जरूरत है।

Advertisement
Image for खराब प्रदर्शन के बावजूद धौनी ने मध्यक्रम का बचाव किया
Image for खराब प्रदर्शन के बावजूद धौनी ने मध्यक्रम का बचाव किया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 27, 2016 • 05:39 PM

रांची, 27 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड के हाथों चौथे एकदिवसीय में मिली हार के बाद कहा कि अनुभवहीन मध्यक्रम को लय में लौटने के लिए अभी अनुभव की जरूरत है। पीसीबी ने खिलाड़ियों पर इस मामले पर लगाया प्रतिबंध, अब ऐसा नहीं होगा..

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 27, 2016 • 05:39 PM

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे मैच में बुधवार को भारत को 19 रनों से हरा दिया।

Trending

भारतीय टीम न्यूजीलैंड से मिले 261 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.4 ओवरों में 241 रन बनाकर ढेर हो गई।

मैच के बाद धोनी ने कहा, "इस तरह के विकेट पर लक्ष्य का पीछा करते हुए निचले क्रम पर बल्लेबाजी करना हमेशा कठिन होता है। आपको उन्हें (मध्यक्रम) को समय देना होगा। वे अपना रास्ता खुद बनाएंगे। वे जैसे-जैसे इस तरह के मैचों का अधिक से अधिक अनुभव हासिल करेंगे, वे इस बात को समझने लगेंगे कि वे कैसे सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करें।" बर्थडे स्पेशल: जब पाकिस्तान पर बरसे इरफान पठान

धोनी ने आगे कहा, "इस तरह के विकेट पर आपको बड़ी साझेदारियों की जरूरत होती है। शुरुआत में तो गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है। लेकिन धीरे-धीरे विकेट धीमी होने लगती है, और तब वह बल्ले पर अच्छी तरह नहीं आती। बल्लेबाजी के लिए यह कठिन समय होता है बल्लेबाजी छोर बदलना तब असान नहीं रह जाता।"

इस मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (11) तो जल्दी चले गए, लेकिन अजिंक्य रहाणे (57) और विराट कोहली (45) टीम को अच्छी शुरुआत देने में सफल रहे।

एक समय दो विकेट पर 98 रन बना चुकी भारतीय टीम ने अगले 69 रन जोड़ने में पांच विकेट और गंवा दिए। PHOTOS: हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, फोटो देखकर दिवाने हो जाएगें

निचले क्रम में अक्षर पटेल (38) और अमित मिश्रा (14) ने छोटी सी साझेदारी कर भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा। लेकिन वे इस साझेदारी को मैच जिताऊ साझेदारी में तब्दील नहीं कर पाए।

Advertisement

TAGS
Advertisement