Advertisement
Advertisement
Advertisement

धोनी के संन्यास पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी के अचानक संन्यास लेने के फैसले पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही

Advertisement
Dhoni with Raina after announces retirement
Dhoni with Raina after announces retirement ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 03:56 PM

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी के अचानक संन्यास लेने के फैसले पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इनमें ज्यादातर धोनी को शुभकामनाएं देने वाली हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि धोनी लगातार हार से परेशान थे इसलिए उन्होंने इस तरह आनन-फानन में संन्यास लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 03:56 PM

जरूर पढ़ें : पहले टेस्ट में ही वर्ल्ड रिक़ॉर्ड बनाने वाला खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियन टीम में शामिल

Trending

पूर्व क्रिकेटर और पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर धोनी के इस फैसले को सही नहीं मानते। उन्होंने कहा, 'मैं धोनी के फैसले से हैरान हूं। सीरीज के बीच में संन्यास का फैसला लेना सही नहीं है। टेस्ट सीरीज के बाद इसका ऐलान कर सकते थे।'

पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर ने कहा कि इस तरह धोनी का बीच में सीरीज छोड़ना तो सही नहीं है । प्रभाकर ने कहा कि जब टीम हार रही है, उसे एक मजबूत कप्तान की जरूरत है तब कप्तान का संन्यास का ऐलान कर देना तो हैरतअंगेज है और इससे खिलाड़ियों के मनोबल पर काफी असर पड़ेगा।

भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान सुनील गावस्कर ने भी कहा कि धोनी के अंदर कम से कम तीन साल का क्रिकेट बाकी था। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रणतुंगा ने कहा कि बीच सीरीज में धोनी का संन्यास लेने का फैसला हैरान करने वाला है, वह भी ऐसे समय में जब टीम इंडिया सीरीज में संघर्ष कर रही है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने भी इस फैसले पर हैरत जताई। उन्होंने कहा कि इस तरह सीरीज बीच में छोड़ने का फैसला हैरान कर देने वाला है, लेकिन उन्हें अपने बारे में फैसला लेने का हक है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।

टि्वटर पर खिलाड़ियों ने की प्रशंसा

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले पर महान बल्लेबाज और धोनी के लंबे समय तक साथी रहे सचिन तेंदुलकर ने कहा कि धोनी को अगले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप को अपना अगला लक्ष्य बनाना चाहिए।

तेंदुलकर ने अपने टि्वटर पर लिखा कि टेस्ट क्रिकेटर में शानदार करियर। शाबास धोनी। आपके साथ में खेलने का हमेशा आनंद लिया। अगला लक्ष्य 2015 का विश्व कप मेरे दोस्त। धोनी के एक अन्य करीबी मित्र सुरेश रैना ने ट्वीट किया, साहसी की तरह टीम की अगुवाई की। बहादुर व्यक्ति की तरह अलविदा कहा।

भारत के मध्यम गति के गेंदबाज आर विनयकुमार ने लिखा, धोनी भाई टेस्ट क्रिकेट में शानदार यात्रा के लिये बधाई। निश्चित रूप से आपकी कमी खलेगी। स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने लिखा, शानदार टेस्ट करियर के बधाई 
धोनी भाई।

पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने कहा कि धोनी ने संन्यास लेकर पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। उन्होंने ट्वीट किया, धोनी के टेस्ट श्रृंखला के बीच में संन्यास लेने से अधिकतर हक्के-बक्के रह गये। लेकिन यह उनका एकाधिकार है। मैं उन्हें संन्यास के बाद की जिंदगी के लिये शुभकामनाएं देता हूं।

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजेरकर ने लिखा, धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर थोड़ा बुरा महसूस कर रहा हूं। इसका हमें बिल्कुल भी आभास नहीं था। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक ने भारतीय कप्तान के साथ अपनी फोटो पोस्ट की है। उन्होंने इसके साथ लिखा है, टेस्ट क्रिकेट में शानदार करियर। वेलडन धोनी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप...  (फोटो - रैना ट्विटर अकाउंट)

Advertisement

TAGS
Advertisement