Advertisement

एक बार फिर भारत की बल्लेबाजी की कमर टूटी, इंग्लैंड को जीत के लिए 145 रन की जरूरत

नागपुर, 29 जनवरी | इंग्लैंड ने विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में रविवार को जारी दूसरे टी-20 मैच में भारत को 144 रनों पर सीमित कर दिया। भारत की ओर से लोकेश राहुल ने सर्वाधिक 71 रन बनाए। टॉस जीतकर गेंदबाजी

Advertisement
एक बार फिर भारत की बल्लेबाजी की कमर टूटी, इंग्लैंड को जीत के लिए 145 रन की जरूरत
एक बार फिर भारत की बल्लेबाजी की कमर टूटी, इंग्लैंड को जीत के लिए 145 रन की जरूरत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2017 • 08:46 PM

नागपुर, 29 जनवरी | इंग्लैंड ने विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में रविवार को जारी दूसरे टी-20 मैच में भारत को 144 रनों पर सीमित कर दिया। भारत की ओर से लोकेश राहुल ने सर्वाधिक 71 रन बनाए। टॉस जीतकर गेंदबाजी कर रही इंग्लिश टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में भारत के आठ बल्लेबाजों को चलता किया। मेहमान टीम ने एक बार फिर कप्तान विराट कोहली के बतौर ओपनर सफल होने की हसरत को लगातार दूसरी बार सफल नहीं होने दिया।  कोहली ने 15 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए। भारत ने 30 रन के कुल योग पर कोहली का विकेट गंवाया और फिर 56 के कुल योग पर सुरेश रैना (7) तथा 69 के कुल योग पर युवराज सिंह (4) आउट हुए। लाइव स्कोर

कोहली को क्रिस जार्डन ने आउट किया जबकि रैना को आदिल राशिद था युवराज को मोइन अली ने चलता किया। रैना ने 10 गेंदों का सामना किया जबकि युवराज ने 14 गेंदें खेलीं। इन दोनों के बल्ले से एक भी चौका या छक्का नहीं निकला। अली ने अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 20 रन दिए। कानपुर में खेले गए पहले मुकाबले में वह मैन ऑफ द मैच थे। के एल राहुल ने तोड़ा विस्फोटक वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को

युवराज के आउट होने के बाद राहुल ने मनीष पांडे (30) के साथ मिलकर न सिर्फ चौथे विकेट के लिए 56 रन जोड़े बल्कि टीम को एक सम्मानजनक योग की तरफ भी पहुंचाने का काम किया।
राहुल का विकेट 125 के कुल योग पर गिरा। 47 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाने वाले राहुल को जार्डन ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया।  विराट कोहली चुके धोनी के खास रिकॉर्ड को तोड़ने से

मनीष ने मिल्स द्वारा फेकी गई पारी के 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाया और पांचवीं ही गेंद पर बोल्ड हो गए। मनीष ने 26 गेंदों का सामना कर एक छक्का लगाया। भारत का छठा विकेट हार्दिक पंड्या (2) के रूप में गिरा। हार्दिक को जार्डन ने रन आउट किया। इसी अवर की पांचवीं गेंद पर अमित मिश्रा (0) रन आउट हुए। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (5) पारी की अंतिम गेंद पर जार्डन द्वारा बोल्ड कर दिए गए।  जार्डन ने इस मैच में तीन विकेट लिए। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 22 रन खर्च किए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2017 • 08:46 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement