साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर कुइंटन दे कोक्क ने तोड़ा महान संगाकारा का रिकॉर् ()
3 जनवरी, केपटाउन (CRICKETNMORE)। केपटाउन में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ये खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट पर 348 रन बना लिए हैं। लाइव स्कोर
न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने अपने पहले ही मैच में टी- 20 में रचा हैरत भरा कारनामा
साउथ अफ्रीका के तरफ से डीन एल्गर 129 और कुइंटन दे कोक्क ने 101 रन की शानदार पारी खेली। एक तरफ जहां डीन एल्गर ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जमाए तो वहीं दूसरी ओर कुइंटन दे कोक्क ने अपने टेस्ट करियर का आंठवां शतक जमाकर कमाल कर दिया।