17 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में गौतम गंभीर की जगह के एल राहुल को टीम में जगह दिया गया। जिससे क्रिकेट फैन्स अब ये मानने लगे है कि गंभीर का टेस्ट करियर लगभग खत्म हो गया है। अंग्रेजो के खिलाफ चली कोहली की "विराट गिरी" रच दिया ऐतिहासिक कारनामा
हालांकि केएल राहुल बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए और ट्वीटर पर गौतम गंभीर के फैन्स एक बार फिर उम्मीद लगाने लगे है कि तीसरे टेस्ट मैच शायाद गंभीर को फिर से मौका मिले। अभी सोशल नेटवर्क पर फैन्स गंभीर का सपोर्ट कर ही रहे थे कि अचानक से एक खबर ने यह निश्नित कर दिया है कि गंभीर का भारतीय टीम में सफर खत्म हो गया है। कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का विराट रिकॉर्ड, धोनी, गांगुली रह गए पीछे
हुआ ये है कि डीडीसीए की चयन समिति ने रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ मैच के लिए गंभीर को दिल्ली की 16 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया है। लाइव मैच में पुजारा पर भड़के कोहली, दिया ऐसा निर्देश: VIDEO