गेल ने आईपीएल में पूरे किये 3000 रन, कारनामा करने वाले चौथे बल्लेबाज
बेंगलुरू के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल में 3000 रन पूरे कर लिये हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह चौथे बल्लेबाज बन गये हैं।
बेंगलुरू, 07 मई (CRICKETNMORE) । बेंगलुरू के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल में 3000 रन पूरे कर लिये हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह चौथे बल्लेबाज बन गये हैं।
ये भी पढ़े ⇒ युवराज के साथ खेलने के बरसों के अनुभव का फायदा मिला-हरभजन
Trending
गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल आठ में बुधवार को यहां अपनी पारी का 52वां रन बनाने के साथ ही 3000 रन पूरे कर लिये। आईपीएल में 200 छक्के मारने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले गेल ने मात्र 22 गेदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
गेल आईपीएल में अपने 76वें मैच में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं। गेल से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर (113 मैच, 3058 रन) ,मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (122 मैच, 3246 रन) और चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना (125 मैच, 3581 रन) को यह उपलब्धि हासिल थी।
एजेंसी