हाशिम आमला बने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज
मनुका ओवल में हो रहे पूल B के मैच में साउथ अफ्रीका और आयरलैंड की टीम आमने सामने है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतक
3 मार्च/कैनबरा (CRICKETNMORE) :मनुका ओवल में हो रहे पूल B के मैच में साउथ अफ्रीका और आयरलैंड की टीम आमने सामने है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच में साउथ अफ्रीका के ओपनर हाशिम आमला ने अपने वनडे करियर का 20वां शतक लगाकर बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाएरा पेश किया। शतक पूरा करते ही हाशिम आमला ने वनडे क्रिकेट में एक बेहद ही उम्दा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया ।
लाइव स्कोर ⇒ साउथ अफ्रीका बनाम आयरलैंड
Trending
अब हाशिम आमला वनडे क्रिकेट में 20 शतक बनानें के मामले में सबसे आगे हो गए हैं। हाशिम आमला ने अब तक 20 शतक वनडे क्रिकेट में लगाने में सिर्फ 108 पारियां खेली है जो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 20 शतक लगाने का रिकॉर्ड है।
हाशिम आमला के पीछे भारत के विराट कोहली हैं जिन्होंने 20 शतक लगाने में 133 पारियां खेली तो साउथ अफ्रीका के ही धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 20 शतक ठोकने में 175 पारियां खेली है।क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 197 पारियां खेली थी वनडे क्रिकेट में 20 शतक ठोकने में।
एक नजर डालते हैं हाशिम आमला के 20 शतक किन – किन देशों के खिलाफ शतक लगाए हैं-
4 शतक Vs वेस्टइंडीज
3 शतक Vs श्रीलंका
3 शतक Vs जिम्बाब्वे
2 शतक Vs भारत
2 शतक Vs ,पाकिस्तान
1 शतक Vs ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड,निदरलैंड और आयरलैंड
केन्या के खिलाफ हाशिम आमला का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 78 रन है।
विशाल भगत(Cricketnmore)