अप्रैल 02, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): आईपीएल के आरम्भ होने में अब से कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस बड़ी बेसब्री के साथ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेंट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का इंत्जार कर रहे हैं। आईपीएल पिछले एक दशक से क्रिकेट प्रेमियों को भरपूर मनोरंजन कराता आया है और यहीं वजह है कि गली-नुक्कड़ों से लेकर देश-विदेशों में इसकी चर्चा जोड़ों से होने लग गई है। ऐसे में आज हम आपको आईपीएल इतिहास के उन गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक ही ओवर में हैट्रिक विकेट लेकर इतिहास रच दिया। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

अमित मिश्रा:- भारतीय टीम के लेग स्पिनर अमित मिश्रा के नाम आईपीएल में सर्वाधिक हैट्रिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है। मिश्रा ने आईपीएल के तीन अलग-अलग संस्करणों (2008, 2012 और 2013) में यह कारनामा किया है।









