SPECIAL: IPL के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले खतरनाक गेंदबाज
अप्रैल 02, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): आईपीएल के आरम्भ होने में अब से कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस बड़ी बेसब्री के साथ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेंट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का इंत्जार कर रहे
अप्रैल 02, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): आईपीएल के आरम्भ होने में अब से कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस बड़ी बेसब्री के साथ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेंट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का इंत्जार कर रहे हैं। आईपीएल पिछले एक दशक से क्रिकेट प्रेमियों को भरपूर मनोरंजन कराता आया है और यहीं वजह है कि गली-नुक्कड़ों से लेकर देश-विदेशों में इसकी चर्चा जोड़ों से होने लग गई है। ऐसे में आज हम आपको आईपीएल इतिहास के उन गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक ही ओवर में हैट्रिक विकेट लेकर इतिहास रच दिया। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
Trending
अमित मिश्रा:- भारतीय टीम के लेग स्पिनर अमित मिश्रा के नाम आईपीएल में सर्वाधिक हैट्रिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है। मिश्रा ने आईपीएल के तीन अलग-अलग संस्करणों (2008, 2012 और 2013) में यह कारनामा किया है।
अमित मिश्रा ने साल 2008 में आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ, साल 2011 में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ और साल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ यह कारनामा किया था।
युवराज सिंह:- टीम इंडिया के हरफनमौला क्रिकेटर युवराज सिंह एकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल के एक ही सीजन में दो बार हैट्रिक विकेट लिए हैं। युवराज सिंह ने आईपीएल 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ यह कारनामा किया है।
मखाया एंटिनी:- साऊथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी ने साल 2008 में आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए केकेआर के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
रोहित शर्मा:- टीम इंडिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी कमाम का प्रदर्शन दिखा चुके हैं। रोहित शर्मा ने साल 2009 मे डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी।
प्रवीण कुमार:- साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को सीबी सीरीज जिताने में टीम इंडिया के स्विंग गेदंबाज प्रवीण कुमार का बहुत बड़ा योगदान रहा है। प्रवीण ने साल 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैट्रिक विकेट लेने का अनोखा कारनामा किया था।
अजित चंदीला:- इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेलने वाले इस ऑफ स्पनर गेंदबाज ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
सुनील नरेन:- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर सुनील नरेन ने अपनी गेदंबाजी से अच्छें-अच्छे बल्लेबाजों को छकाया है। इस गेंदबाज ने आईपीएल 2013 में केकेआर की तरफ से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी।
प्रवीण तांबे:- 42 वर्षिये लेग स्पिनर प्रवीण ने साल 2014 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
शेन वॉटसन:- ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के हरफनमौला क्रिकेटर शेन वॉटसन ने साल 2014 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया था।
अक्षर पटेल:- टीम इंडिया के उभरते हुए लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने पिछले वर्ष किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए गुजरात लॉयंस के खिलाफ हैट्रिक बनाने का कारनामा किया था।
लक्ष्मीपति बालाजी:- यह गेदंबाज अपनी गेदंबाजी से जौहर दिखाते हुए अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों की नींद उड़ा चुके हैं। साल 2008 में आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नइ सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल की पहली हैट्रिक ली थी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप