Advertisement

इंग्लैंड के गेंदबाज ने मैच के दौरान अंपायरों के खिलाफ उतारा गुस्सा, सन्न रह गया क्रिकेट वर्ल्ड

5 अगस्त, एजबेस्टन (CRICKETNMORE)। एजबेस्टन में खेले जा रहे इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन को अपने व्यवहार के लिए ऑन फिल्ड अंपायर से माफी मांगी पड़ी। आपको बता दें कि

Advertisement
इंग्लैंड के गेंदबाज ने मैच के दौरान अंपायरों के खिलाफ उतारा ऐसा गुस्सा कि भौ
इंग्लैंड के गेंदबाज ने मैच के दौरान अंपायरों के खिलाफ उतारा ऐसा गुस्सा कि भौ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 05, 2016 • 03:28 PM

5 अगस्त, एजबेस्टन (CRICKETNMORE)। एजबेस्टन में खेले जा रहे इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन को अपने व्यवहार के लिए ऑन फिल्ड अंपायर से माफी मांगी पड़ी। आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच में अपनी गेंदबाजी के दौरान जेम्स बार – बार पिच पर  दौड़ने की गलती कर रहे थे जिसके चलते मैच में ऑन फिल्ड अंपायर ब्रूस ओक्सेन्फोर्ड और जोएल विल्सन ने एंडरसन को फॉलो-थ्रू में पिच के बीच में दौड़ने के लिए चेताया था। ब्रेकिंग: रोहित शर्मा का 264 रन का रिकॉर्ड टूटा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 05, 2016 • 03:28 PM

अंपायरों के द्वारा फटकार सुनने के बाद एंडरसन पूरी तरह से गरम हो गए थे जिसके चलते उनके चेहरे पर गुस्से की झलक साफ दिखाई पड़ रही थी ऐसा लग रहा था कि एंडसरसन अंपायर के वार्निग मिलने पर असहमती जता रहे हैं। गौरतलब है कि मैच में एंडरसन को अंपायर ने एक ही ओवर में 2 बार फटकार लगाई और यदि इसके बाद एंडरसन किसी भी अंपायर से एक बार और फटकार सुन लेते तो उनकों पाकिस्तान के खिलाफ पारी में गेंदबाजी करने से रोक दिया जाता। एमएस धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास; ब्रेकिंग न्यूज

Trending

अंपायरों के चेताने के बाद एंडरसन ने बाद में जाकर अपनी गलती का एहसास होने पर अंपायरों से  माफी भी मांगी। उन्होंने अपने व्यलहार को लेकर खेद जताया और साथ ही ये बयान दिया कि मैं मैदान पर बिल्कुल “आउट ऑफ कंट्रोल था। “ मैच के बाद मैंने टीवी पर देखा ये बेहद ही निराशा जनक था। एंडरसन ने अपने माफीनामा में ये भी कहा कि मैंने अपनेआप को टीवी पर देखकर खुद के लिए खराब फिल कर रहा हूं।

मुझे बिल्कुल ऐसा नहीं करना चाहिए था। मैं पिच के तरफ ईशारा कर रहा था जो बिल्कुल ही दुर्भाग्यपूर्ण था। मैं आशा करता हूं ये सभी बातें यही पर खत्म हो जाएगा। आपको बता दें कि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मैच के दूसर दिन कोई खास गेंदबाजी नहीं की और पूरे दिन केवल एक ही विकेट चटका पाए थे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम 3 विकेट पर 253 रन बना लिए थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 297 रन पर ऑल आउट हो गए थे।

तीसर टेस्ट मैच के दूसरे दिन एंडरसन इतने गुस्से में थे कि उन्होंने एक कैच भी मिस कर दिया था जिसके बाद एंडरसन ने कहा कि गरम मिजाज का ही नतीजा था कि मुझसे ऐसी गलती हुई है। मुझे उम्मीद है कि तीसर दिन इंग्लैंड मैच में जबरदस्त वापसी करेगी।

Advertisement

TAGS
Advertisement