5 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। हवा में उड़ते बाल, सांवला रंग धोनी को मैदान पर खेलते हुए देखने का क्रिकेट फैन्स का यह पहला अनुभव था। महेंद्र सिंह धोनी का जब भारतीय टीम में चुनाव हुआ तो क्रिकेट फैन्स ये जानने को मचलने लगे कि रांची (झारखंड) के छोटे से शहर से कौन है जिसका भारतीय टीम में चयन हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले ऐसी स्थती भारतीय क्रिकेट में नहीं आई थी जहां छोटे से जगह से निकल कर कोई खिलाड़ी भारतीय टीम के चौखट पर कदम रख रहा हो।
जब धोनी ने रांची से निकलकर भारतीय टीम में बना डाली अपनी जगह...
पहली नजर में धोनी से क्रिकेट फैन्स ये कल्पना नहीं कर रहे थे कि धोनी लम्बी रेस के घोड़ें साबित होगें, उनकी बल्लेबाजी में वो बात नहीं थी। उनकी बल्लेबाजी में तकनीक की कमी साफ झलकती थी – कोई भी ऐसा शॉट नहीं खेलते थे जिसको देखकर आप उऩकी शॉट की वाहवाही कर सके।