3 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार बीसीसीआई अध्यक्ष पद से अनुराग ठाकुर को हाथ धोना पड़ा है। जिसके कारण बीसीसीआई का अध्यक्ष पद खाली पड़ा हुआ है। ऐसे में एक खबर आ रही है कि यदि जल्द ही बीसीसीआई के लिए अध्यक्ष पद पर कोई नहीं आ जाता तो हो सकता है भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सीरीज को रद्द कर दिया जाए। यह दिग्गज बन सकता है बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष..
बीसीसीआई सूत्रों ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया है कि इस समय पूरा भारतीय क्रिकेट बोर्ड भ्रम की स्थिती में है। बोर्ड से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी इस स्थिति को सही ढ़ंग से संचलित करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। धोनी का चहेता गेंदबाज कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में हुआ शामिल
ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास इस समय काफी चुनौती आ गई है। एक मैच स्थानीय संघ द्वारा आयोजित किया जाता है और अचानक उसपर पर पूरा बोर्ड का भार आ जाता है ऐसे में इस परिस्थिति को सुचारु रूप से चलाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। सही मायने में पूरा बोर्ड इस समय कोई निर्णय लेने में अक्षम है।