वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज से सबसे बड़ी हार का बदला लेगी टीम इंडिया
27 अगस्त,लौडरहिल (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिकी सरजमीं पर आज जब टीम इंडिया अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेलने उतरेगी तो उसका इरादा टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से मिली हार का बदला चुकाने का भी होगा। भारत को वेस्टइंडीज
27 अगस्त,लौडरहिल (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिकी सरजमीं पर आज जब टीम इंडिया अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेलने उतरेगी तो उसका इरादा टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से मिली हार का बदला चुकाने का भी होगा। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टी20 मैच खेलने हैं। यह मुकाबला फ्लोरिडा के लौडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में खेले जाएंगे जो अमेरिका में आईसीसी से मान्यता प्राप्त एकमात्र वन-डे स्टेडियम है। जरूर देखें: टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों का कई बॉलीवुड बेब्स से रहा है अफेयर
पहले टी-20 मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज का पलड़ा ज्यादा भारी है क्योंकि उसकी टीम में कई खिलाड़ियों को इस स्टेडियम में खेलने का अच्छा अनुभव है। पिछले महीने इसी स्टेडियम में कैरेबियाई प्रीमियर लीग के छह मैच आयोजित हो हुए थे जिसमें वेस्टइंडीज मौजूदा टीम के ज्यादातर खिलाड़ी खेले थे। कैरेबियाई टीम की कमान युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी कार्लोस ब्रैथवेट को सौंपी गई है। जिन्हें डैरेन सैमी की जगह टीम का कप्तान बनाया गया है। ये भी पढ़ें: विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
Trending
भारत की 14 सदस्यीय टीम में 11 रेगुलर खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जिन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर आराम दिया गया था। टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले की यह महेंद्र सिंह धोनी के साथ पहली सीरीज है। देखना होगा दोनों की जोड़ी क्या कमाल दिखा पाती है। OMG: धोनी के इस साथी खिलाड़ी ने रचा टी- 20 का नया इतिहास
दोनों टीमें इस प्रकार है
भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, स्टुअर्ट बिन्नी और उमेश यादव।
वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), आंद्रे फ्लेचर, आंद्रे रसेल, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, एविन लुईस, जेसन होल्डर, जॉनसन चार्ल्स, किरोन पोलार्ड, लेंडल सिमंस, मर्लोन सैमुअल्स, सैमुअल बद्री और सुनील नरेन।