Advertisement

BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इस दिग्गज की वापसी तय तो बड़ा खलाड़ी हो सकता है बाहर

30 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच 15 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरु होने वाली है। ऐसे में क्रिकेट फैन्स इस जिज्ञासा में हैं कि क्या इस वनडे सीरीज में कोई नए खिलाड़ी या

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 30, 2016 • 16:20 PM
BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इस दिग्गज की वापसी तय तो वहीं रैना हो सक
BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इस दिग्गज की वापसी तय तो वहीं रैना हो सक ()
Advertisement

30 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच 15 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरु होने वाली है। ऐसे में क्रिकेट फैन्स इस जिज्ञासा में हैं कि क्या इस वनडे सीरीज में कोई नए खिलाड़ी या फिर पुराने किसी दिग्गज की टीम में वापसी होगी।

गौरतलब है कि वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई जनवरी के पहले हफ्ते में भारतीय टीम की घोषणा करने वाली है। ऐसे मे नजर डालते हैं ऐसे भारतीय खिलाड़ी के बारे में जो वनडे टीम में चयनकर्ताओं के द्वारा चयन किए जा सकते हैं।

Trending


केएल राहुल और शिखर धवन संभाल सकते हैं ओपनिंग की जिम्मेदारी..

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर केएल राहुल ने फॉर्म में वापसी कर ली है। एक तरफ जहां रोहित शर्मा और रहाणे चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं तो केएल राहुल को वनडे सीरीज में जगह दी जा सकती है। केएल राहुल मे अंतिम वनडे मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था और 63 रन बनाए थे। हालांकि बड़े टीमों के खिलाफ राहुल को वनडे में जगह नहीं मिली है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ कोच कुंबले और धोनी केएल राहुल का इस्तमाल ओपनर के तौर पर कर सकते हैं। के एल राहुल मे 3 वनडे मैच खेले हैं और 1 शतक जमाने में सफलता पाई है।

शिखर धवन: शिखर धवन के लिए भी वनडे सीरीज में टीम में शामिल होने के रास्ते खुल सकते हैं। न्यूजीलैड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो जाने से टीम से बाहर चल रहे धवन ने रणजी ट्रॉफी में वापसी कर चयनकर्ताओं के लिए अपना विकल्प दे रखा है। आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है ऐसे में कप्तान और कोच धवन को वनडे सीरीज में खेलाकर आने वाले बड़ी चुनौती के लिए खुद को तैयार करने का मौका दे सकते हैं।

करूण नायर: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रिकॉर्डतोड़ खेल दिखाने वाले करूण नायर को भी वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है। करूण नायर को तीसरे ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। देखना होगा क्या चयनकर्ता नायर के शानदार फॉर्म का इस्तमाल वनडे सीरीज में करेगें। करूण नायर ने अबतक 2 वनडे मैच खेले हैं।

मध्यमक्रम की बात की जाए तो विराट कोहली एक बार फिर से भारतीय टीम के लिए रीढ़ की हड्डी बने रहेगें। टेस्ट, वनडे और टी- 20 में एक समान फॉर्म से खेलने वाले विराट कोहली चाहेगें कि वनडे में भी इंग्लैंड के गेंदबाजों की रातों की नींद हराम की जाए।

सुरेश रैना को बुलाया जा सकता है..

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बुलाए गए रैना पूरी तरह से स्वस्थ नहीं होने पाने के कारण टीम से बाहर हो गए थे। आने वाले बड़े टूर्नामेंट को देखकर धोनी और कुंबले रैना को वनडे टीम में शामिल कर सकते हैं। आपको बता दें कि रैना ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 25 अक्टूबर को खेले थे। रैना का फॉर्म पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं चल रहा है लेकिन बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए रैना को टीम में शामिल किया जा सकता है।

धोनी नंबर 4 पर खेलने के लिए सोच सकते हैं..

काफी दिनों से इस बात को लेकर बहस हो रही है कि धोनी ने अपने बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आना चाहिए। धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी इस रणनीति को तहत खुद का इस्तमाल किया था। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी धोनी की बल्लेबाजी क्रम पर सभी क्रिकेट फैन्स की नजर होगी।

मनीष पांडे को मिलेगी जगह..

मनीष पांडे को भी वनडे सीरीज में शामिल किया जाना लगभग तय है। नंबर 5 के लिए मनीष पांडे भारत के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बनाए गए उनका शतक आज भी क्रिकेट प्रेमियों के जुबा पर है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मनीष पांडे खुद को पूरी तरह से साबित करने के लिए खेलेगें।

विकेटकीपर के तौर पर चयनकर्ताओं की बढ़ेगी मुसीबत..

पार्थिव पटेल या फिर रिद्धिमान साहा..

इंग्लैंड के खिलाफ रिद्धिमान साहा चोटिल हो गए थे जिसके कारण उनको पूरे सीरीज से बाहर होना पड़ा था। रिद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल को टीम में जगह मिली। पार्थिव पटेल ने अपनी वापसी का भरपूर फायदा उठाया और क्रिकेट प्रेमियों से लेकर सभी दिल जीत लिया है। हालांकि अभी तक रिद्धिमान साहा के फिट होने की खबर नहीं मिली है ऐसे में पार्थिव पटेल वनडे में भी अपनी उपस्थिती दर्ज करा सकते हैं। पार्थिव पटेल ने साल 2012 में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था ऐसे में यदि वनडे में पार्थिव पटेल का चयन होता है को लगभग 4 साल बाद टीम में वापसी करने में सफल रहेगें।

स्पिन डिपार्टमेंट और ऑलराउंडर..

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जहां अश्विन और जडेजा को आराम दिया जा सकता है तो उनकी जगह टीम में अमित मिश्रा का चुना जाना तय है। वनडे में अमित मिश्रा टेस्ट क्रिकेट की अपेक्षा ज्यादा प्रभावी हैं ऐसे में अमित मिश्रा टीम में बने रहेगें।

शाहबाज नदीम कर सकते हैं डेब्यू..

झारखंड के खिलाड़ी शाहबाज नदीम को भी मौका मिल सकता है। स्लो लेफ्ट-आरएम ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज शाहबाज नदीम ने लगातार 2 रणजी सीजन खेलकर कुल 50 विकेट चटकाए  हैं जिससे चयनकर्ता इस खिलाड़ी को मौका दे सकता है। रवींद्र जडजा की जगह शाहबाज नदीम एक शानदार विकल्प हो सकते हैं।

कुलदीप यादव पर नजर..

अक्षर पटेल भी टीम से बाहर हैं ऐसे में कुलदीप यादव भी चयनकर्ताओं के लिए एक विकल्प हो सकते हैं। कुलदीप यादव गेंदबाजी के साथ – साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुलदीप ने अपनी छाप छोड़ी हई है। ऐसे में कुलदीप यादव को चयनकर्ता टीम में जगह देने की सोच सकते हैं।

हार्दिक पांड्या पर संशय: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में चुने गए हार्दिक पांड्या दुर्भाग्य से चोटिल हो गए और पूरे सीरीज से बाहर हो गए। उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। अभी तक उनको लेकर खबर नहीं आई है कि पांड्या पूरी तरह से फिट हैं या नहीं। लेकिन हार्दिक पांड्या भारत के लिए छोटे फॉर्मेट में काफी लाभकारी है इसका अंदाजा धोनी और कोच कुंबले को है।

तेज गेंदबाजी में आशिष नेहरा की हो सकता है वापसी..

वनडे सीरीज में आशिष नेहरा की वापसी पर सबकी निगाह लगी हुई होगी।  नेहरा मे अपना आखिरी वनडे मैच साल 2011 में खेला था। लेकिन वर्ल्ड टी- 20 में आशिष नेहरा ने कमाल का खेल दिखाया था । आईपीएल 2016 के दौरान नेहरा चोटिल हो गए थे जिसके कारण काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं। अब नेहरा पूरी तरह से फिट हो गए हैं और अपने फिटनेट को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं। कई बार मीडिया में खबर आई है कि नेहरा वनडे में भी खुद को देखना चाहते हैं। अब देखना होगा कि चयनकर्ता क्या आशिष नेहरा को वनडे खेलने का मौका दे पाएगें।

जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की वापसी तय है इसमें कोई शक नहीं है। यदि आशिष नेहरा की वापसी क्रिकेट में नहीं होगी तो उम्मीद है कि मुंबई के धवल कुलकर्णी को मौकै मिल सकता है। इशांत शर्मा भी टीम में अपनी जगह बना पाने में सफल हो सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम इस प्रकार है.. : के एल राहुल, शिखर धवन, करूण नायर, विराट कोहली (कप्तान), धोनी , सुरेश रैना, मनीष पांडे, पार्थिव पटेल, हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अमित मिश्रा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और शाहबाज नदीम


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS