बांग्लादेश क्रिकेट के लिए फिलहाल कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का बॉयकॉट करने के 24 घंटे बाद ही बोर्ड (BCB) के डायरेक्टर इश्तियाक सादिक ने पारिवारिक और निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बोर्ड के भारत में अपनी टीम भेजने से इनकार करने के बाद 2026 के टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया है।
इश्तियाक ने शनिवार को ईमेल के ज़रिए अपना इस्तीफा दिया और उस दिन बाद में होने वाली BCB बोर्ड मीटिंग में शामिल नहीं हुए। 6 अक्टूबर को हुए BCB चुनावों में क्लब कैटेगरी से डायरेक्टर चुने गए इश्तियाक को ठीक एक दिन बाद बोर्ड की गेम डेवलपमेंट कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। हालांकि, अपने पहले कार्यकाल के छह महीने से भी कम समय में, उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया।
इश्तियाक ने क्रिकबज़ को बताया, "ये सच है कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं। मेरा मानना है कि मैं अपने पारिवारिक और निजी कामों के कारण गेम डेवलपमेंट जैसे बड़े समुदाय के लिए ज़रूरी समय नहीं दे पा रहा हूं, जहां मैं अभी काम कर रहा हूं। मैं गेम डेवलपमेंट को तेज़ करने के लिए ज़रूरी कोशिश नहीं कर पा रहा हूं। इस वजह से, मुझे व्यक्तिगत रूप से दुख है कि मैं इस पद के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं। इसीलिए मैं यहां से इस्तीफा दे रहा हूं।"