IPL 10: Chris Lynn Injury Not as Bad as Feared, Says Jacques Kallis ()
कोलकाता, 12 अप्रैल (CRICKETNMORE)| कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जैक्स कैलिस ने बुधवार को कहा कि टीम के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन की हालत उतनी नाजुक नहीं है जितनी सोची गई थी और उनके दोबारा इस सीजन में खेलने की अच्छी उम्मीद है। ऐसी खबरें थीं कि लिन कंधे में लगी चोट के कारण आईपीएल के इस पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच के दौरान लिन फील्डिंग के दौरान अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे। लिन का बायां कंधा पिछले दो साल में तीसरी बार चोटिल हुआ है।
कैलिस ने पंजाब के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले कहा, "उनका स्कैन हुआ। उनकी स्थिति उतनी नाजुक नहीं है जितनी हमने सोची थी। हमारी स्वास्थ्य टीम उनकी देखरेख कर रही है और कोशिश में है कि वह जल्दी मैदान पर उतरें। वह इस सीजन में हमारे लिए खेलें इसकी अच्छी संभावना है।"