Advertisement

तय हुई इशांत शर्मा की शादी की तारीख, दिल्ली में होगा मुख्य कार्यक्रम

नवंबर 04, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के जीवन में जल्द खुशी दस्तक देने वाली है। वे 9 दिसंबर को पूर्व इंटरनेशनल बास्केबॉल प्लेयर प्रतिमा सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे

Advertisement
इशांत शर्मा इमेज
इशांत शर्मा इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 04, 2016 • 05:18 PM

नवंबर 04, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के जीवन में जल्द खुशी दस्तक देने वाली है। वे 9 दिसंबर को पूर्व इंटरनेशनल बास्केबॉल प्लेयर प्रतिमा सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 04, 2016 • 05:18 PM

PHOTOS: इशांत शर्मा की मंगेतर प्रतिमा सिंह की खूबसूरती आपको दिवाना बना देगी

Trending

गौरतलब है कि बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में इशांत शर्मा का चयन हुआ और इसी दिन उनकी शादी की तारीख का भी खुलासा हुआ।

शादी की तारीख के बारे में प्रतिमा की मां उर्मिला ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शादी का मुख्य कार्यक्रम दिल्ली में होगा तो वहीं कुछ रस्में वाराणसी में भी होंगी। OMG: हांगकांग में हार्दिक पांड्या अपनी मॉडल गर्लफ्रेंड को किस करते हुए पकड़े गए: फोटो हुई वायरल

आपको बता दे कि इशांत शर्मा हाल ही में वाराणसी पहुंचे थे और उन्होंने वहां पर गंगा आरती भी की। इस दौरान उनके साथ उनकी मंगेतर प्रतिमा सिंह और प्रतिमा के भाई भी मौजूद थे। सगाई के बाद इशांत पहली बार अपनी मंगेतर के साथ यहां पहुंचे थे।

इसी साल 19 जून को इशांत और प्रतिमा की सगाई हुई थी। इशांत ने प्रतिमा को एक सेरेमनी के दौरान रिंग भी पहनाई थी।

इशांत की मंगेतर वाराणसी की रहने वाली है। प्रतिमा की चार बहनें हैं। प्रतिमा के अलावा अन्य चार बहने प्रियंका, दिव्या, प्रशांति और आकांक्षा भी बास्केटबॉल से जुड़ी हुई हैं। इन बहनों को बास्केटबॉल की फील्ड में 'सिंह सिस्टर्स' के नाम से जाना जाता है। वहीं उनका छोटा भाई विक्रांत सिंह नेशनल लेवल का फुटबॉलर है। ललित मोदी की बेटी है बला की खूबसूरत, अदाएं दिल को धड़का देगी

 

प्रतिमा की बहन दिव्या ने एक इंटरव्यू के दौरान दोनों की लव स्टोरी का जिक्र किया था। उन्होंने बताया कि साल 2013 में दिल्ली में हुए एक बास्केटबॉल टूर्नामेंट में इशांत बतौर मुख्य अतिथि आए थे। वहीं उनकी मुलाकात प्रतिमा से हुई।

बहन दिव्या कहतीं हैं कि इशांत जीजू जब भी फ्री होते हैं, तो प्रतिमा का मैच देखने आते हैं। पहली मुलाकात के बाद लगभग एक साल तक दोनों के बीच बातों का सिलसिला चलता रहा।

दिव्या ने बताया कि प्रतिमा भी कई बार इशांत का मैच देखने जातीं हैं। दिव्या ने हस्ते हुए कहा कि इशांत उन्हें प्यार से ब्यूटी क्वीन कह कर बुलाते हैं। बेहद हसीन है मनोज तिवारी की वाइफ, अदाएं देखकर दिल धड़क जाएगा आपका

इशांत और प्रतिमा के बीच लव एट फर्स्ट साइट हुआ था और जल्द ही दोस्ती हुई और फिर दोस्ती पर प्यार का रंग चढ़ गया।

Advertisement

TAGS
Advertisement