24 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो में चल रहे ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 288 रन बनाए। एक तरफ जहां श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए तो साथ ही श्रीलंका के तरफ से कप्तान मैथ्यूस ने 57 रन और कुसल परेरा ने 54 रन का योगदान दिया। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
जेम्स फॉल्कनर ने चटकाया हेट्रिक
लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने खासकर जेम्स फॉल्कनर ने धमाल मचाते हुए हेट्रिक विकेट चटकाकर शानदार कारनामा कर दिखाया। वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के तरफ से हैट्रिक विकेट चटकाने वाले छठे गेंदबाज जेम्स फॉल्कनर बने और साथ ही वनडे क्रिकेट में हेट्रिक विकेट लेने वाले कुल 41वें खिलाड़ी बने। जेम्स फॉल्कनर से पहले ब्रूस रीड, ब्रेट ली, एंथनी स्टुअर्ट, क्लिंट मैके और डेनियल क्रिस्टियन ने ऐसा कारनामा ऑस्ट्रेलिया के लिए कर दिखाया है। इसके अलावा जेम्स फॉल्कनर दुनिया के अकेले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में अपनी हेट्रिक विकेट के दौरान तीनों शिकार में से कोई भी बल्लेबाज डक पर आउट नहीं हुआ है।