मोहाली टेस्ट से बाहर हुए केएल राहुल ()
मोहाली, 25 नवंबर (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को मोहाली टेस्ट मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल कलाई में चोट के कारण तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए।
जरूर पढ़ें: क्रिकेट से दूर महेंद्र सिंह धोनी निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी
कीवी टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए राहुल ने पूरी तरह फिट होकर विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम में लौटे थे। इस मैच के दौरान बाएं हाथ की कलाई में चोट लग गई थी। जो शुक्रवार को नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान काफी बढ़ गई, जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी।