नई दिल्ली, 7 सितम्बर (CRICKETNMORE): इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच 10 से 14 सितंबर के बीच होने वाले दिलीप ट्राफी के फाइनल मैच के लिए भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। वहीं, रोहित शर्मा, शिखर धवन और रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है। धवन को इंडिया रेड में और रोहित एवं जडेजा को इंडिया ब्लू टीम में जगह मिली है। इंग्लैंड, अफगानिस्तान सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का एलान, तीन नए खिलाड़ी शामिल।
भारत को 22 सितंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। इसी श्रृंखला को ध्यान में रखकर कोहली को आराम दिया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा है, "अखिल भारतीय चयन समिति ने 10 से 14 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होने वाले दिलीप ट्राफी के फाइनल मैच के लिए इंडिया रेड और इंडिया ब्लू टीमों की घोषणा कर दी है।"