Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोहली, रूट, स्मिथ और डिविलियर्स अपने बल्लेबाजी से चकित कर देते हैं: वॉटसन

26 मार्च, मोहाली (CRICKETNMORE)। टी- 20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वॉटसन ने मोहाली में विराट कोहली के बारे में दिए अपने एक बयान से सबको चकित कर दिया है। वॉटसन ने कोहली, स्टीवन

Advertisement
कोहली, रूट, स्मिथ और डिविलियर्स अपने बल्लेबाजी से चकित कर देते हैं: वॉटसन Images
कोहली, रूट, स्मिथ और डिविलियर्स अपने बल्लेबाजी से चकित कर देते हैं: वॉटसन Images ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 26, 2016 • 10:40 PM

26 मार्च, मोहाली (CRICKETNMORE)। टी- 20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वॉटसन ने मोहाली में विराट कोहली के बारे में दिए अपने एक बयान से सबको चकित कर दिया है। वॉटसन ने कोहली, स्टीवन स्मिथ, जो रूट और डिविलियर्स में कौन है सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के बारे में कहा है कि इन तीनों की बल्लेबाजी को देखकर मजा आ जाता है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 26, 2016 • 10:40 PM

उन्होंने कहा कि तीनों की बल्लेबाजी को देखा जाए तो ये आकलन करना बेहद ही मुश्किल हो जाता है कि कौन सर्वश्रेष्ठ हैं। वॉटसन ने स्मिथ के बारे में कहा कि जब भी स्मिथ पर अपने पूरे फॉर्म के साथ बल्लेबाजी करते हैं तो उनको आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए टेढ़ी खीर हो जाता है, स्मिथ की मानसिक शक्ति कमाल की है। तो वहीं जो रूट के बारे में कहा कि रूट अपने बल्लेबाजी को समय के अनुसार ढ़ाल लेते हैं जो किसी बेहतरीन बल्लेबाज की सबसे अच्छी निशानी होती है।

Trending

इसके अलावा डिविलियर्स के बारे में वॉटसन ने कहा कि दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं डिविलियर्स। कोहली की बल्लेबाजी दिन प्रतिदिन बेहतरीन होते जा रही है। इसमें कोई शक नहीं कि मौजूदा बल्लेबाजों में इन बल्लेबाजों का क्रम सबसे आगे वाली लिस्ट में है। आने वाले समय में क्रिकेट इन बल्लेबाजों के अद्भूत पराक्रम से सारोबार होगा।

गौरतलब है कि वॉटसन वनडे क्रिकेट में दुनिया के टॉप 5 ऑल राउंडर में से एक हैं।  वॉटसन के नाम वनडे क्रिकेट में 5757 रन के अलावा 168 विकेट भी चटकाए हैं। वॉसन से आगे इस मामले में सिर्फ 2 खिलाड़ी हैं जिन्होंने वॉटसन से ज्यादा विकेट और रन बनाए हैं। साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस और लांस क्यूजनर के बाद वॉटसन का नंबर आता है।

वॉटसन ने कहा कि भारत को भारत की धरती प हराना बेहद ही कठिन काम है लेकिन हम अपनी पूरी शक्ति के साथ मैदान पर उतरेगें।

Advertisement

TAGS
Advertisement